24.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

PM Modi US Visit: पीएम मोदी ने बाइडन दंपती को दिए ये उपहार, तस्वीरों में देखें इन तोहफों में क्या हैं खास

PM Modi US Visit: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी इन दिनों अमेरिका की यात्रा पर है. पीएम मोदी ने व्हाइट हाउस में अमेरिका के राष्ट्रपति जो बाइडन और प्रथम महिला जिल बाइडन को बेहद ही खास उपहार दिए हैं. उन्हें दिए गए सभी उपहारों में भारत की झलक दिखी.

Undefined
Pm modi us visit: पीएम मोदी ने बाइडन दंपती को दिए ये उपहार, तस्वीरों में देखें इन तोहफों में क्या हैं खास 7
PM मोदी ने अमेरिका की फर्स्ट लेडी को दिया ग्रीन डायमंड

पीएम मोदी ने अमेरिका की प्रथम महिला जिल बाइडन को एक हीरा दिया है. ये हीरा कोई मामूली हीरा नहीं है. दरअसल, पीएम मोदी ने जिल को एक 7.5 कैरेट का हरा हीरा दिया है. ये प्रयोगशाला में विकसित हुआ है. इस खास हीरे को ऐसे ही किसी बॉक्स में नहीं रख सकते, बल्कि एक बेहद ही सुंदर डिब्बा इसके लिए तैयार किया है. इस बॉक्स का नाम पपीयर माचे है. इसमें ही ये हरा हीरा रखा जाता है. ये हरा डायमंड जिम्मेदार विलासिता का एक प्रतीक है, जो भारत की 75 वर्षों की स्वतंत्रता और टिकाऊ अंतरराष्ट्रीय संबंधों का प्रतीक है.

Undefined
Pm modi us visit: पीएम मोदी ने बाइडन दंपती को दिए ये उपहार, तस्वीरों में देखें इन तोहफों में क्या हैं खास 8
बाइडेन को एक विशेष चंदन का डिब्बा किया भेंट

इसके बाद, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने अमेरिकी राष्ट्रपति जो बाइडन को एक विशेष चंदन का डिब्बा भेंट किया है. इसे जयपुर के एक शिल्पकार द्वारा हाथ से बनाया गया है. इसपर मैसूर से प्राप्त चंदन में जटिल रूप से नक्काशीदार वनस्पतियों और जीवों के पैटर्न हैं. इतना ही नहीं इस बॉक्स के अंदर काफी ऐसे सामान हैं, जो हमारी भारतीय संस्कृति के लिए काफी खास हैं. पीएम मोदी ने भारत की संस्कृति से अवगत कराने के लिए अमेरिकी राष्ट्रपति को ये खास उपहार दिए हैं. इस बॉक्स के अंदर भगवान गणेश जी की मूर्ति है, जो एक हिंदू देवता हैं, जिन्हें बाधाओं का विनाशक माना जाता है.

Undefined
Pm modi us visit: पीएम मोदी ने बाइडन दंपती को दिए ये उपहार, तस्वीरों में देखें इन तोहफों में क्या हैं खास 9
पीएम मोदी ने बाइडेन को 10 चांदी के डिब्बे भी दिए

पीएम मोदी ने इस डिब्बे में बाइडेन को 10 चांदी के डिब्बे भी दिए हैं जोकि भारतीय संस्कृति के अनुरुप 10 दानों की तरफ इंगित करते हैं. पीएम मोदी को अमेरिकी राष्ट्रपति जो बाइडेन को उपहार में दिए गए बॉक्स में दस दान राशियां हैं. गौदान के लिए गाय की जगह चांदी का नारियल है, भूदान के लिए भूमि की जगह पर मैसूर कर्नाटक से लाया गया चंदन का सुगंधित टुकड़ा है.

Undefined
Pm modi us visit: पीएम मोदी ने बाइडन दंपती को दिए ये उपहार, तस्वीरों में देखें इन तोहफों में क्या हैं खास 10
‘द टेन प्रिंसिपल उपनिषद’ के पहले संस्करण की प्रति दी

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने लंदन के फेबर एंड फेबर लिमिटेड द्वारा प्रकाशित और यूनिवर्सिटी प्रेस ग्लासगो में मुद्रित पुस्तक ‘द टेन प्रिंसिपल उपनिषद’ के पहले संस्करण की एक प्रति राष्ट्रपति जो बाइडेन को उपहार में दी. साल 1937 में, WB येट्स ने श्री पुरोहित स्वामी के साथ सह-लेखक, भारतीय उपनिषदों का एक अंग्रेजी अनुवाद प्रकाशित किया. दोनों लेखकों के बीच अनुवाद और सहयोग पूरे 1930 के दशक में हुआ और यह येट्स के अंतिम कार्यों में से एक था. लंदन के मेसर्स फेबर एंड फेबर लिमिटेड द्वारा प्रकाशित और यूनिवर्सिटी प्रेस ग्लासगो में मुद्रित इस पुस्तक के पहले संस्करण की एक प्रति, ‘द टेन प्रिंसिपल उपनिषद’, पीएम मोदी द्वारा राष्ट्रपति बाइडेन को उपहार में दी गई है.

Undefined
Pm modi us visit: पीएम मोदी ने बाइडन दंपती को दिए ये उपहार, तस्वीरों में देखें इन तोहफों में क्या हैं खास 11
पीएम मोदी ने बाइडेन दंपती को धन्यवाद दिया

पीएम मोदी ने ट्वीट कर अमेरिकी राष्ट्रपति जो बाइडन और प्रथम महिला जिल बाइडन का धन्यवाद किया. उन्होंने कहा कि व्हाइट हाउस में मेरी मेजबानी के लिए शुक्रिया. उन्होंने ये भी बताया कि इस दौरान कई विषयों पर अच्छी बातचीत हुई है.

Samir Kumar
Samir Kumar
More than 15 years of professional experience in the field of media industry after M.A. in Journalism From MCRPV Noida in 2005

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel