24.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

उधर से गोली, इधर से गोला, PM मोदी की दो टूक से पाकिस्तान डोला

PM Modi Warns Pakistan: प्रधानमंत्री मोदी ने सेना को निर्देश दिया कि पाकिस्तान की हर कार्रवाई का सख्ती से जवाब दिया जाए.

PM Modi Warns Pakistan: भारत और पाकिस्तान के बीच सैन्य तनाव को कम करने की कोशिशों के बावजूद प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने सशस्त्र बलों को स्पष्ट निर्देश दिए हैं कि पाकिस्तान की किसी भी उकसावे वाली कार्रवाई का कड़ा और प्रभावी जवाब दिया जाए. सरकारी सूत्रों के अनुसार, प्रधानमंत्री ने कहा है कि अगर पाकिस्तान की ओर से गोलीबारी होती है, तो भारत की ओर से गोले बरसेंगे.

सूत्रों ने बताया कि “ऑपरेशन सिंदूर” अभी जारी है और इसे समाप्त नहीं किया गया है. साथ ही यह भी स्पष्ट किया गया है कि भारत कश्मीर मुद्दे पर किसी भी तरह की मध्यस्थता को स्वीकार नहीं करेगा. बातचीत केवल इसी विषय पर हो सकती है कि पाकिस्तान कब्जे वाले कश्मीर को भारत को कब लौटाएगा.

इसे भी पढ़ें: खून की होली, बेटे ने दौड़ाकर मारी गोली, वीडियो वायरल

भारत ने यह भी निर्णय लिया है कि जब तक पाकिस्तान प्रायोजित आतंकवाद बंद नहीं करता, तब तक सिंधु जल संधि स्थगित रहेगी. भारत का रुख साफ है कि आतंकवाद का समर्थन करते हुए पाकिस्तान को अन्य क्षेत्रों में सहयोग की अपेक्षा नहीं करनी चाहिए.

सूत्रों ने कहा कि पाकिस्तान के साथ बातचीत केवल सैन्य अभियान महानिदेशक (डीजीएमओ) स्तर तक सीमित रहेगी. 10 मई को पाकिस्तानी डीजीएमओ ने भारतीय समकक्ष से तनाव कम करने के उद्देश्य से संपर्क किया था. इसके पूर्व, 7 मई को भारत ने पीओके और पाकिस्तान के आतंकी ठिकानों पर सर्जिकल हमले किए थे. इसके बाद भारत ने अन्य देशों को सूचित किया कि वह सीमापार आतंकवादी ठिकानों को निशाना बनाना जारी रखेगा.

इसे भी पढ़ें: वो 3 फॉर्मूले जिनसे बीवी होती है खुश?

इसे भी पढ़ें: 10 से 14 मई तक आंधी-तूफान-भारी बारिश का कहर, IMD का हाई अलर्ट

Aman Kumar Pandey
Aman Kumar Pandey
अमन कुमार पाण्डेय डिजिटल पत्रकार हैं। राजनीति, समाज, धर्म पर सुनना, पढ़ना, लिखना पसंद है। क्रिकेट से बहुत लगाव है। इससे पहले राजस्थान पत्रिका के यूपी डेस्क पर बतौर ट्रेनी कंटेंट राइटर के पद अपनी सेवा दे चुके हैं। वर्तमान में प्रभात खबर के नेशनल डेस्क पर कंटेंट राइटर पद पर कार्यरत।

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel