24.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

Pope Francis Funeral: यादों में जीवित रहेंगे पोप फ्रांसिस, अंतिम संस्कार में शामिल हुईं राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू

Pope Francis Funeral: कार्डिनल्स ने रोम के सेंट मैरी मेजर बेसिलिका के अंदर पोप फ्रांसिस की साधारण कब्र में उनकी अंत्येष्टि की रस्म अदा की. शनिवार को फ्रांसिस को दफनाने की रस्म एक निजी कार्यक्रम में अदा की गई, जिसमें शीर्ष कार्डिनल और पोप के करीबी लोग शामिल हुए. अंतिम संस्कार कार्यक्रम में भारत की राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू भी शामिल हुई.

Pope Francis Funeral: वेटिकन द्वारा उपलब्ध कराये गए वीडियो में कार्डिनल केविन फेरेल को फ्रांसिस के ताबूत को नीचे उतारे जाने से पहले आशीर्वाद देते हुए देखा जा सकता है. फ्रांसिस के निधन के बाद फेरेल ही अभी वेटिकन की बागडोर संभाल रहे हैं. पोप ने अपनी अंतिम स्थली के रूप में बेसिलिका का चयन किया था.

पोप के अंतिम संस्कार में शामिल हुईं राष्ट्रपति द्रौपदी मूर्म

राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू शनिवार को सेंट पीटर्स स्क्वायर में पोप फ्रांसिस के अंतिम संस्कार कार्यक्रम में शामिल हुईं. फ्रांसिस का सोमवार को निधन हुआ था। वह 88 वर्ष के थे. लगभग 1300 वर्षों में कैथोलिक चर्च के वह पहले गैर-यूरोपीय पोप थे. राष्ट्रपति के साथ आये भारतीय शिष्टमंडल में शामिल केंद्रीय संसदीय कार्य एवं अल्पसंख्यक कार्य मंत्री किरेन रीजीजू, अल्पसंख्यक कार्य राज्य मंत्री जॉर्ज कुरियन और गोवा विधानसभा के उपाध्यक्ष जोशुआ डीसूजा भी इस कार्यक्रम में शरीक हुए. राष्ट्रपति भवन ने ‘एक्स’ पर एक पोस्ट में कहा, “द्रौपदी मुर्मू वेटिकन सिटी के सेंट पीटर्स स्क्वायर में पोप फ्रांसिस के अंतिम संस्कार कार्यक्रम में शामिल हुईं.”

पोप के निधन पर भारत ने घोषणा की थी तीन दिवसीय राजकीय शोक

भारत ने पोप फ्रांसिस के निधन पर तीन दिवसीय राजकीय शोक की घोषणा की थी. शनिवार को पोप फ्रांसिस के अंतिम संस्कार कार्यक्रम में कई देशों के राष्ट्राध्यक्ष और बड़ी संख्या में कैथोलिक अनुयायी शामिल हुए.

ArbindKumar Mishra
ArbindKumar Mishra
मुख्यधारा की पत्रकारिता में 14 वर्षों से ज्यादा का अनुभव. खेल जगत में मेरी रुचि है. वैसे, मैं राष्ट्रीय और अंतर्राष्ट्रीय खबरों पर काम करता हूं. झारखंड की संस्कृति में भी मेरी गहरी रुचि है. मैं पिछले 14 वर्षों से प्रभातखबर.कॉम के लिए काम कर रहा हूं. इस दौरान मुझे डिजिटल मीडिया में काम करने का काफी अनुभव प्राप्त हुआ है. फिलहाल मैं बतौर शिफ्ट इंचार्ज कार्यरत हूं.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel