Pope Francis Funeral: वेटिकन द्वारा उपलब्ध कराये गए वीडियो में कार्डिनल केविन फेरेल को फ्रांसिस के ताबूत को नीचे उतारे जाने से पहले आशीर्वाद देते हुए देखा जा सकता है. फ्रांसिस के निधन के बाद फेरेल ही अभी वेटिकन की बागडोर संभाल रहे हैं. पोप ने अपनी अंतिम स्थली के रूप में बेसिलिका का चयन किया था.
पोप के अंतिम संस्कार में शामिल हुईं राष्ट्रपति द्रौपदी मूर्म
राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू शनिवार को सेंट पीटर्स स्क्वायर में पोप फ्रांसिस के अंतिम संस्कार कार्यक्रम में शामिल हुईं. फ्रांसिस का सोमवार को निधन हुआ था। वह 88 वर्ष के थे. लगभग 1300 वर्षों में कैथोलिक चर्च के वह पहले गैर-यूरोपीय पोप थे. राष्ट्रपति के साथ आये भारतीय शिष्टमंडल में शामिल केंद्रीय संसदीय कार्य एवं अल्पसंख्यक कार्य मंत्री किरेन रीजीजू, अल्पसंख्यक कार्य राज्य मंत्री जॉर्ज कुरियन और गोवा विधानसभा के उपाध्यक्ष जोशुआ डीसूजा भी इस कार्यक्रम में शरीक हुए. राष्ट्रपति भवन ने ‘एक्स’ पर एक पोस्ट में कहा, “द्रौपदी मुर्मू वेटिकन सिटी के सेंट पीटर्स स्क्वायर में पोप फ्रांसिस के अंतिम संस्कार कार्यक्रम में शामिल हुईं.”
President Droupadi Murmu paid homage to His Holiness Pope Francis at Basilica of Saint Peter in Vatican City. pic.twitter.com/eymWVVZi4J
— President of India (@rashtrapatibhvn) April 25, 2025
पोप के निधन पर भारत ने घोषणा की थी तीन दिवसीय राजकीय शोक
भारत ने पोप फ्रांसिस के निधन पर तीन दिवसीय राजकीय शोक की घोषणा की थी. शनिवार को पोप फ्रांसिस के अंतिम संस्कार कार्यक्रम में कई देशों के राष्ट्राध्यक्ष और बड़ी संख्या में कैथोलिक अनुयायी शामिल हुए.