22.8 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

अमेरिका में ‘हैंड्स ऑफ’ का तूफान, डोनाल्ड ट्रंप के खिलाफ सड़कों पर उमड़ा जनसैलाब

Protest In America: डोनाल्ड ट्रंप सरकार के विरुद्ध लोगों ने शनिवार को प्रदर्शन किया. यह डोनाल्ड ट्रंप के खिलाफ किया गया अब तक का सबसे बड़ा प्रदर्शन रहा. करीब 150 से अधिक संगठनों ने इस प्रदर्शन में हिस्सा लेकर सरकार के खिलाफ अपनी आवाज उठाई.

Protest In America: अमेरिका की सड़कों पर हजारों की संख्या में लोग 5 अप्रैल को पोस्टर लेकर प्रदर्शन करने के लिए उतरे. पोस्टर में लिखा हुआ था ‘हैंड्स ऑफ’. लोगों द्वारा यह प्रदर्शन राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप और एलन मस्क की नई नीतियों के खिलाफ किया गया. इस विरोध प्रदर्शन के लिए अमेरिका में लगभग 1,200 से अधिक स्थानों पर जुलूस निकाला गया. प्रदर्शन को डोनाल्ड ट्रंप के खिलाफ हुआ. इसे उनके खिलाफ अब तक का सबसे बड़ा प्रदर्शन कहा जा रहा है.

प्रदर्शनकारियों का आरोप

इस विरोध का मुख्य कारण डोनाल्ड ट्रंप सरकार द्वारा की गई कर्मचारियों की छंटनी है. प्रदर्शनकारियों के मुताबिक, डोनाल्ड ट्रंप की सरकार और एलन मस्क मिलकर उन सभी संसाधनों को धीरे-धीरे हड़प रहे हैं जो कि उनकी हैं भी नहीं. प्रदर्शनकारियों का कहना है कि डोनाल्ड ट्रंप लगातार सरकारी एजेंसियों में कटौती कर रहे हैं, LGBTQ+ के अधिकारों को खत्म कर रहे हैं. इसके अलावा प्रदर्शनकारियों ने उन पर स्वास्थ्य व्यवस्था के बजट में कटौती करने का भी आरोप लगाया है. मानव अधिकार के अध्यक्ष कोली रॉबिन्सन ने LGBTQ+ समुदायों के हक के लिए आवाज उठाई. उनका कहना है कि “यह बस एक राजनीतिक मुद्दा नहीं है, बल्कि यह किसी के पारिवारिक और व्यक्तिगत अधिकारों पर हमला है.”

प्रदर्शनकारियों ने एलन मस्क पर आरोप लगाया

प्रदर्शनकारियों ने टेस्ला के मालिक और ट्रंप के खास सलाहकार एलन मस्क पर भी आरोप लगाया है. उनका कहना है कि वह अपने व्यवसायिक फायदों के लिए जनता के हितों को नजरअंदाज कर रहे हैं. एलन मस्क को हाल ही में ट्रंप के चुनाव जीतने के बाद डिपार्टमेंट ऑफ गवर्नमेंट एफिशिएंसी नाम के एक नए विभाग का हेड बनाया गया है. जिसके बाद उन पर लगातार ऐसे आरोप लगते आ रहे हैं.

किन इलाकों में प्रदर्शन किया गया?

प्रदर्शन मुख्य रूप से सिएटल, वॉशिंगटन डीसी और न्यूयॉर्क के इलाकों में किया गया. लेकिन इसके अलावा भी प्रदर्शनकारियों ने पोस्टर और बैनर के जरिए जगह-जगह अपनी बातों को रखने की कोशिश की.

अमेरिका की मेयर मिशेल वू का बयान

बोस्टन में मेयर मिशेल वू द्वारा एक बयान जारी किया गया, जिसमें कहा गया कि ‘मैं नहीं चाहती कि मेरे बच्चे ऐसे देश में बड़े हों, जहां सरकार डराने और धमकाने की रणनीति चलती है और नफरत को बढ़ावा देती है.

Neha Kumari
Neha Kumari
प्रभात खबर डिजिटल के जरिए मैंने पत्रकारिता की दुनिया में पहला कदम रखा है. यहां मैं एक इंटर्न के तौर पर काम करते हुए राष्ट्रीय और अंतरराष्ट्रीय मुद्दों से जुड़े विषयों पर कंटेंट राइटिंग के बारे में सीख रही हूं.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel