Punjab Pakistan Rain Emergency: पाकिस्तान के पंजाब प्रांत में बीते 24 घंटों में हुई मूसलाधार बारिश ने भारी तबाही मचाई है. तेज बारिश और उससे जुड़ी घटनाओं में अब तक 30 लोगों की मौत हो चुकी है, जबकि 300 से ज्यादा लोग घायल हुए हैं. हालात की गंभीरता को देखते हुए प्रांतीय सरकार ने राज्य के कई हिस्सों में ‘वर्षा आपातकाल’ घोषित कर दिया है.
Punjab Pakistan Rain Emergency: चकवाल बना केंद्र बिंदु
PDMA ने बताया कि लाहौर, फैसलाबाद, ओकारा, साहीवाल, पाकपट्टन और चकवाल में सबसे ज्यादा मौतें हुई हैं. इन इलाकों में 125 से ज्यादा घर भी क्षतिग्रस्त हो चुके हैं. घायलों का इलाज जारी है और अस्पतालों को हाई अलर्ट पर रखा गया है. सभी चिकित्सा इकाइयों को चौकस रहने के निर्देश दिए गए हैं.
पढ़ें: What is Non Veg Milk: मांसाहारी दूध क्या होता है? जिसे भारत में बेचना चाहता है अमेरिका
पूरे पंजाब में अलर्ट, मुख्यमंत्री ने दिए निर्देश
पंजाब की मुख्यमंत्री मरियम नवाज ने हालात को देखते हुए रावलपिंडी समेत अन्य जिलों में वर्षा आपातकाल लागू करने के निर्देश दिए हैं. उन्होंने नागरिकों से सतर्क रहने की अपील की है. प्रांतीय सरकार ने एक बयान में कहा कि जिला प्रशासन, पुलिस और बचाव दलों को पूरी तरह से सक्रिय कर दिया गया है ताकि किसी भी आपात स्थिति से निपटा जा सके. इसके साथ ही नदियों और नालों में जलस्तर के बढ़ने की आशंका को देखते हुए पहले से ही चेतावनी जारी कर दी गई है.
26 जून को मानसून की पहली बारिश के बाद से अब तक पूरे पाकिस्तान में बारिश से संबंधित घटनाओं में मरने वालों की कुल संख्या 170 पहुंच गई है. इनमें से सबसे ज्यादा मौतें पंजाब में हुई हैं, जो इस आपदा का केंद्र बना हुआ है.
इसे भी पढ़ें: ये हैं दुनिया के 5 सबसे ताकतवर देश, जिनसे थर्राती है पूरी दुनिया; भारत है इस नंबर पर