Putin Call Trump: अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप का शनिवार को जन्मदिन था. इस खास मौके पर रूस के राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन ने उन्हें बधाई देने के लिए फोन किया. जन्मदिन की शुभकामना देने के बाद पुतिन ने डोनाल्ड ट्रंप के साथ ईरान-इजरायल के बीच चल रहे सैन्य संघर्ष पर चर्चा की. फोन कॉल पर बातचीत करते हुए दोनों ने युद्ध समाप्ति मुद्दे पर सहमति जताई. ट्रंप ने शनिवार को सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म TruthSocial पर पोस्ट शेयर कर इस फोन कॉल की जानकारी दी.
ट्रंप ने पोस्ट में क्या लिखा?
डोनाल्ड ट्रंप ने अपने पोस्ट में लिखा, “पुतिन ने आज मुझे कॉल किया और जन्मदिन की बधाई दी. लेकिन इससे ज्यादा अहम बात यह थी कि हम दोनों ने इस बात पर सहमति जताई है कि ईरान और इजरायल के बीच चल रहा युद्ध अब खत्म होना चाहिए.” इससे पहले ब्रिटिश प्रधानमंत्री कीयर स्टारमर ने भी ट्रंप के साथ बातचीत कर सहमति जताई थी कि किसी भी संकट का हल कूटनीति और बातचीत से निकालना चाहिए.
जानकारी के मुताबिक, इस सप्ताह के अंत में ईरान और अमेरिका के बीच छठे दौर की परमाणु शक्ति को लेकर बातचीत होने वाली थी. लेकिन अब खबर आ रही है कि इसे रद्द कर दिया गया है.
इजरायल-ईरान युद्ध
बता दें कि इजरायल ने शुक्रवार को ईरान पर हवाई हमला किया. इस हमले में ईरान के परमाणु संयंत्रों को चुन-चुनकर निशाना बनाया गया. इजरायल की ओर से हमले को लेकर आधिकारिक बयान जारी करते हुए कहा गया कि यह हमला एक ‘प्रि-एम्प्टिव स्ट्राइक’ था. हमला नतांज और फोर्दो परमाणु संयंत्रों समेत तेहरान के इमाम खुमैनी अंतरराष्ट्रीय एयरपोर्ट के आस-पास के इलाके में किया गया था. इसके अलावा ईरान के शिराज और तबरीज शहरों को भी निशाना बनाया गया था. इजरायल के प्रधान मंत्री का कहना है कि यह परमाणु खतरे को टालने के लिए की गई कार्रवाई थी.
यह भी पढ़े: Israel Iran Conflict Updates : ईरान ने ताजा हमले किए, इजराइल ने फ्यूल डिपो को किया धुआं–धुआं