23.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

Ramayan : 180 साल बितल हो…मन न भूलल हो…भजन राम के, त्रिनिदाद और टोबैगो में भोजपुरी में बोले पीएम मोदी

Ramayan : त्रिनिदाद एवं टोबैगो में भारतीय समुदाय की यात्रा साहस से भरी है. प्रधानमंत्री मोदी ने यह बात कही है. उन्होंने कहा कि आज भी यहां के लोगों के दिल में प्रभु श्री राम बसे हैं. 180 साल के बाद भी लोग राम को नहीं भूल पाए हैं. पीएम ने भोजपुरी अंदाज में रामायण और राम का जिक्र भारतीय समुदाय से किया. इसका वीडियो सामने आया है. देखें वीडियो.

Ramayan : प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने त्रिनिदाद एवं टोबैगो में भारतीय समुदाय की यात्रा को साहस से भरी बताते हुए कहा कि उनके पूर्वजों ने जो कष्ट झेले, वे ‘‘सबसे मजबूत लोगों को भी तोड़ सकते थे.’’ मोदी ने गुरुवार को कोउवा के ‘नेशनल साइक्लिंग वेलोड्रोम’ में एक सामुदायिक कार्यक्रम में यह टिप्पणी की. यहां उन्होंने रामायण और भगवान श्रीराम की चर्चा की. इसका वीडियो सामने आया है. वीडियो में वे भोजपुरी अंदाज में लोगों को संबोधित करते नजर आ रहे हैं. पीएम मोदी ने कहा कि दोस्तों मुझे पता है कि अपका अटूट विश्वास भगवान श्री राम पर है. 180 साल बितल हो…मन न भूलल हो…भजन राम के, हर दिल में गुंजल हो…पीएम मोदी ने लोगों को रामचरित मानस की चौपाई सुनाई. देखें वीडियो.

प्रधानमंत्री दो दिवसीय यात्रा के तहत बृहस्पतिवार को त्रिनिदाद एवं टोबैगो पहुंचे. मोदी ने अपनी यात्रा की शुरुआत भारतीय समुदाय के कार्यक्रम में भाग लेकर की और कहा कि उन्हें यह पूरी तरह से स्वाभाविक लगा, क्योंकि ‘‘हम एक परिवार का हिस्सा हैं.’’ त्रिनिदाद एवं टोबैगो की आबादी लगभग 13 लाख है, जिनमें से 45 प्रतिशत भारतीय मूल के लोग हैं.

यह भी पढ़ें : Video : त्रिनिदाद और टोबैगो में बिहारी अंदाज में पीएम मोदी का स्वागत, वीडियो जीत लेगा आपका भी दिल

भारतीय समुदाय की यात्रा साहस से भरी : पीएम मोदी

पीएम मोदी ने कहा, ‘‘त्रिनिदाद एवं टोबैगो में भारतीय समुदाय की यात्रा साहस से भरी है. आपके पूर्वजों ने जिन परिस्थितियों का सामना किया, वे सबसे मजबूत लोगों को भी तोड़ सकती थीं लेकिन उन्होंने उम्मीद के साथ कठिनाइयों का सामना किया. उन्होंने समस्याओं का डटकर सामना किया.’’ प्रधानमंत्री ने कहा, ‘‘उन्होंने गंगा और यमुना को पीछे छोड़ दिया लेकिन रामायण को अपने दिलों में संजोए रखा.’

पीएम मोदी पांच देशों की यात्रा के तहत 3 और 4 जुलाई को त्रिनिदाद और टोबैगो के दौरे पर हैं. यह 1999 के बाद किसी भारतीय प्रधानमंत्री की इस देश की पहली यात्रा है.

Amitabh Kumar
Amitabh Kumar
डिजिटल जर्नलिज्म में 14 वर्षों से अधिक का अनुभव है. जर्नलिज्म की शुरूआत प्रभातखबर.कॉम से की. राष्ट्रीय-अंतर्राष्ट्रीय खबरों पर अच्छी पकड़. राजनीति,सामाजिक संबंधी विषयों पर गहन लेखन किया है. तथ्यपरक रिपोर्टिंग और विश्लेषणात्मक लेखन में रुचि. ट्रेंडिंग खबरों पर फोकस.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel