मुस्कान कुमारी
Russia Earthquake Video: रूस के कामचटका प्रायद्वीप के पूर्वी तट पर भूकंप के झटके महसूस किए गए हैं. भूकंप की तीव्रता 8.8 बताई जा रही है. अमेरिकी भूवैज्ञानिक सर्वेक्षण (यूएसजीएस) ने भूकंप का केंद्र जमीन के नीचे 74 किलोमीटर की गहराई में बताया है. भूकंप रूस के पेट्रोपावलोवस्क से 136 किलोमीटर पूर्व-दक्षिणपूर्व में आया था. भूकंप के कारण रूस, जापान, हवाई, गुआम और अलास्का सहित पूरे प्रशांत क्षेत्र में सुनामी की चेतावनी जारी की गई है. कई दशकों बाद रूस में ऐसा भयानक भूकंप देखने को मिला है. भूकंप इतना भयानक था कि इमारतें हिलने लगीं. इसके वीडियो भी सामने आए हैं.
वीडियो में देखा जा सकता है कि एयरपोर्ट पर कई सारे यात्री खड़े होकर विमान के अनाउंसमेंट का इंतजार कर रहे हैं. तभी अचानक से आए भूकंप के कारण धरती हिलने लगी, जिससे यात्रियों में दहशत का माहौल छा जाता है. इसके बाद वीडियो में देखा जा सकता है कि सभी यात्रियों अपने-अपने सामान को लेकर इधर-उधर भागते हुए दिखा जा सकता हैं. इसके अलावा वीडियो में कुछ लोग इस भयानक मंजर का वीडियो रिकॉर्ड करते हुए भी दिखा जा सकता है.