24.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

रूस में बड़ा विमान हादसा, 5 बच्चे समेत 49 लोगों की मौत

Russia Plane Crash: रूस के टिंडा शहर के पास अंगारा एयरलाइंस का एक 50 साल पुराना यात्री विमान दुर्घटनाग्रस्त हो गया. विमान में 49 लोग सवार थे. अब तक किसी के जीवित मिलने की पुष्टि नहीं हुई है. तकनीकी खराबी और मानवीय गलती की जांच जारी है.

Russia Plane Crash: रूस के सुदूर पूर्वी इलाके में एक यात्री विमान के दुर्घटनाग्रस्त होने की खबर है. सिबेरिया की अंगारा एयरलाइंस द्वारा संचालित यह उड़ान गुरुवार को टिंडा शहर पहुंचने से पहले रडार से गायब हो गई थी. बाद में विमान का मलबा टिंडा एयरपोर्ट से करीब 15 किलोमीटर दूर एक पहाड़ी जंगल में मिला.

Russia Plane Crash: 49 लोग थे सवार

रूसी स्थानीय मीडिया आरटी के अनुसार, इस विमान में कुल 49 लोग सवार थे, जिनमें 43 यात्री (5 बच्चे समेत) और 6 क्रू मेंबर शामिल थे. स्थानीय आपातकालीन सेवाओं ने बताया कि हवाई निरीक्षण में किसी के जीवित होने के संकेत नहीं मिले, लेकिन जमीन से खोज अभियान अब भी जारी है, जिससे कुछ लोगों के जीवित मिलने की उम्मीद बनी हुई है. रूस के परिवहन जांच समिति ने बताया कि दुर्घटना की शुरुआती जांच में तकनीकी खराबी और पायलट की गलती, दोनों पहलुओं को ध्यान में रखा जा रहा है.

50 साल पुराना था विमान (Russia Plane Crash Angara Airlines Tynda in Hindi)

दुर्घटनाग्रस्त विमान An-24 मॉडल का था, जो कि सोवियत काल में 1950 के दशक के अंत में डिजाइन किया गया था. यह विमान 1976 में बना था, यानी लगभग 50 साल पुराना था. An-24 को कठोर परिस्थितियों में उड़ान भरने में सक्षम माना जाता है और यह खासतौर पर दूर-दराज के क्षेत्रों में इस्तेमाल होता रहा है. स्थानीय मीडिया में आए वीडियो फुटेज में दुर्घटना स्थल से घना धुआं उठता दिखाई दे रहा है. घटनास्थल पर भारी जंगल है, जिससे बचाव कार्य में दिक्कतें आ रही हैं.

पढ़ें: कंबोडिया से सीमा संघर्ष में थाईलैंड ने तैनात किए F-16 फाइटर जेट, हालात बेकाबू

पुतिन की यूक्रेन जंग के बाद रूस में बढ़े विमान हादसे

रूस में जुलाई 2021 के बाद यह पहला बड़ा यात्री विमान हादसा है. हालांकि, यूक्रेन पर रूस के हमले के बाद से पश्चिमी देशों द्वारा लगाए गए प्रतिबंधों के चलते रूस की विमानन सेवाएं बुरी तरह प्रभावित हुई हैं. विमानों के लिए जरूरी स्पेयर पार्ट्स की कमी के कारण कई तकनीकी गड़बड़ियों की घटनाएं सामने आ चुकी हैं.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel