27.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

सोने का फ्रेम, करोड़ों की सजावट, पुतिन के घर का नजारा देखकर रह जाएंगे हैरान

Russia president Vladimir Putin Home Tour: रूस के राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन ने पहली बार लोगों के सामने अपने घर के अंदर का नजारा पेश किया है. इसे देखकर लोग अपने आपको उनके आलीशान घर की तारीफ करने से रोक नहीं पा रहे हैं. आप भी देखिए इस वीडियो को.

Russia President Vladimir Putin Home Tour: आपने कभी सोचा है कि दुनिया के सबसे ताकतवर नेताओं में से एक व्लादिमीर पुतिन का घर अंदर से कैसा दिखता होगा? वह अपने खाली समय में क्या करते होंगे? एक साधारण व्यक्ति जब घर पर रहता है और दुनिया के एक ताकतवर नेता जब घर पर रहते है, तो दोनों में क्या अंतर होता होगा? इन सवालों का जवाब जानने के लिए देखिए इस वीडियो को.

रूस के राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन ने हाल ही में पत्रकार जारुबीन के साथ एक इंटरव्यू किया था. यह इंटरव्यू उनके घर पर किया गया, जिसमें पहली बार पुतिन ने दुनिया को अपने घर के अंदर का नजारा दिखाया है. वीडियो की शुरुआत में आप देख सकते हैं कि पुतिन खुद से पत्रकार का स्वागत करते हुए दरवाजा खोल रहे हैं और उन्हें घर के अंदर ला रहे हैं. पत्रकार के चेहरे पर उत्साह देखा जा सकता है. पुतिन एक-एक जारुबीन को अपने घर में रखी चीजें दिखाते हैं और उनसे जुड़ी उनकी खास यादों के बारे में बताते हैं.

वीडियो में नजर आ रहा है कि जैसे ही पुतिन के घर का दरवाजा खुलता है, सबसे पहले आलीशान झूमर घर की छत से लटकती हुई दिखती है. थोड़ा अंदर जाने पर घर की दीवारों पर कई सारी तस्वीरें लगी हुई देखने को मिलेंगी. घर के बरामदे में एक बड़ा सा पियानो रखा हुआ है, जिससे देख पत्रकार उनसे सवाल करता है कि क्या आप इससे बजाते हैं. इस पर पुतिन उदासी भरे शब्दों में कहते हैं कि वह कभी-कभी न के बराबर ही इससे बजा पाते हैं. उन्हें इतना समय नहीं मिलता है कि वह पियानो बजा पाएं. वीडियो में जो चीज आगे ध्यान खींचती है, वह है सोने से बना आईने का फ्रेम और सोने के बने मोमबत्ती के स्टैंड. इसके अलावा घर के अंदर कई सारे पौधे भी रखे हुए हैं.

अभी के लिए इस होम टूर का बस छोटा सा हिस्सा ही लोगों के सामने पेश किया गया है. जानकारी के मुताबिक रविवार को इस अनोखे होम टूर का पूरा वीडियो पोस्ट कर दिया जाएगा, जिसमें लोग देख सकेंगे कि दुनिया के सबसे ताकतवर देशों में से एक के नेता अपने घर में कैसे रहते हैं.

यह भी पढ़े: India Pakistan Tensions : पाकिस्तानी मंत्री के गाल पर जोरदार तमाचा! एक्स अकाउंट बंद

Neha Kumari
Neha Kumari
प्रभात खबर डिजिटल के जरिए मैंने पत्रकारिता की दुनिया में पहला कदम रखा है. यहां मैं एक इंटर्न के तौर पर काम करते हुए राष्ट्रीय और अंतरराष्ट्रीय मुद्दों से जुड़े विषयों पर कंटेंट राइटिंग के बारे में सीख रही हूं.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel