27.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

Russia Ukraine War : यूक्रेन को मारकर रूस ने किया धुआं–धुआं, डोनाल्ड ट्रंप बोले–क्रेजी हो गए हैं पुतिन

Russia Ukraine War : रूस की ओर से यूक्रेन पर अब तक की सबसे बड़ी एयरस्ट्राइक की गई है. इसमें 367 ड्रोन और मिसाइलें दागी गईं. यूक्रेनी वायु सेना ने 45 मिसाइलें और 266 ड्रोन मार गिराए, फिर भी कीव समेत 30 से अधिक शहरों में भारी तबाही देखने को मिली. हमले में कम से कम 12 लोगों की मौत की खबर है. इसके बाद डोनाल्ड ट्रंप गुस्से में हैं.

Russia Ukraine War : यूक्रेन पर रूस के अब तक के सबसे बड़े हवाई हमले के बाद अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप नाराज हैं. उन्होंने रूसी राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन के खिलाफ कड़ा रुख अपनाया है. न्यू जर्सी के मोरिसटाउन एयरपोर्ट पर मीडिया से बात करते हुए ट्रंप ने कहा, “मैं पुतिन से काफी नाराज हूं. वो बिल्कुल क्रेजी हो गए हैं. आखिर इस आदमी को क्या हो गया है मुझे नहीं पता. इससे पहले पुतिन के प्रति नरमी दिखाने वाले ट्रंप अब तीखे तेवर में नजर आ रहे हैं.

हमले को लेकर डोनाल्ड ट्रंप ने पत्रकारों से  बात की. उन्होंने कहा कि वह पुतिन को लंबे समय से जानते हैं और उनके साथ संबंध अच्छे रहे हैं, लेकिन अब वह शहरों पर मिसाइलें बरसाने में लगे हुए हैं. वे लोगों को मार रहे हैं, जो उन्हें बिल्कुल पसंद नहीं आ रहा. आगे ट्रंप ने कहा, “हम बातचीत कर रहे हैं. वह कीव व अन्य शहरों पर हमले कर रहे हैं. कुछ तो गड़बड़ नजर आ रहा है. ये सब मुझे बहुत खराब लग रहा है.”

रूस खुद बर्बाद हो जाएगा : डोनाल्ड ट्रंप

डोनाल्ड ट्रंप ने सोशल मीडिया पर पोस्ट कर व्लादिमीर पुतिन की तीखी आलोचना की. उन्होंने लिखा कि उनके पुतिन से हमेशा अच्छे संबंध रहे हैं, लेकिन अब उनके साथ कुछ गड़बड़ हो गई है. ट्रंप के मुताबिक, पुतिन अब क्रेजी हो गए हैं और बेवजह लोगों को मार रहे हैं, सिर्फ सैनिकों को नहीं, बल्कि आम नागरिकों को भी वे मार रहे हैं. यूक्रेनी शहरों पर मिसाइल और ड्रोन हमले बिना कारण किए जा रहे हैं. ट्रंप ने कहा कि उन्होंने पहले ही चेतावनी दी थी कि पुतिन यूक्रेन का एक टुकड़ा नहीं, बल्कि पूरा देश चाहते हैं, लेकिन ऐसा हुआ तो रूस खुद बर्बाद हो जाएगा.

राष्ट्रपति जेलेंस्की की भाषा ट्रंप को पसंद नहीं

डोनाल्ड ट्रंप ने कहा कि राष्ट्रपति जेलेंस्की जिस तरह से बोल रहे हैं, वह यूक्रेन के हित में नहीं है. उनकी हर बात नई समस्याएं पैदा कर रही है, जो उन्हें पसंद नहीं. ट्रंप ने कहा कि अगर वे राष्ट्रपति होते, तो यह युद्ध कभी शुरू नहीं होता. यह ज़ेलेंस्की, पुतिन और बाइडेन का युद्ध है, ट्रंप का नहीं. वे सिर्फ उस बड़ी और खतरनाक आग को बुझाने की कोशिश कर रहे हैं, जो नफरत के कारण भड़की है.

Amitabh Kumar
Amitabh Kumar
डिजिटल जर्नलिज्म में 14 वर्षों से अधिक का अनुभव है. जर्नलिज्म की शुरूआत प्रभातखबर.कॉम से की. राष्ट्रीय-अंतर्राष्ट्रीय खबरों पर अच्छी पकड़. राजनीति,सामाजिक संबंधी विषयों पर गहन लेखन किया है. तथ्यपरक रिपोर्टिंग और विश्लेषणात्मक लेखन में रुचि. ट्रेंडिंग खबरों पर फोकस.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel