24.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

Russia Ukraine War : डोनाल्ड ट्रंप और व्लादिमीर पुतिन की होगी मुलाकात, टेंशन में यूक्रेन

Russia-Ukraine war : अमेरिका के नवनिर्वाचित राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप का रूस-यूक्रेन युद्ध पर बयान आया था. इसके बाद क्रेमलिन की भी प्रतिक्रिया आई. यूक्रेन की टेंशन क्यों बढ़ी? जानें यहां

Russia Ukraine war : अमेरिका के नवनिर्वाचित राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप और रूसी राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन की मुलाकात होगी. इस खबर पर मुहर लग चुकी है. दोनों बड़े नेताओं की मुलाकात के कई मायने निकाले जा रहे हैं. हालांकि, बातचीत कब और कहां होगी, इसकी जानकारी अभी तक सामने नहीं आई है.

ट्रंप और पुतिन की मुलाकात की खबर आने के बाद इसके संभावित प्रभावों, खासकर रूस-यूक्रेन युद्ध पर पूरी दुनिया की नजर टिक गई है. पुतिन के साथ बातचीत करने की ट्रंप की इच्छा ने युद्ध के समाधान की उम्मीदें जगाई हैं. हालांकि, कीव में इस खबर को लेकर बेचैनी बढ़ गई है. यूक्रेनी नेताओं को डर है कि किसी भी समझौते की शर्तें यूक्रेन को कहीं नुकसान न पहुंचा दे.

क्रेमलिन ने ट्रंप की इच्छा का किया स्वागत

रूस ने अमेरिका के नवनिर्वाचित राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप की रूसी राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन से मुलाकात की इच्छा का स्वागत किया है. रूसी राष्ट्रपति के दफ्तर क्रेमलिन के प्रवक्ता दिमित्री पेसकोव की प्रतिक्रिया मामले पर आई है. उन्होंने मीडिया से बात करते हुए कहा कि आमने-सामने की बातचीत की संभावना के लिए रूस की कोई शर्त नहीं है.

डोनाल्ड ट्रंप ने क्या कहा?

इससे पहले डोनाल्ड ट्रंप ने कहा था, ‘‘रूसी राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन मिलना चाहते हैं और एक बैठक की तैयारी की जा रही है.’’ उन्होंने संकेत दिया कि बातचीत के प्रस्तावों के पीछे रूस और यूक्रेन के बीच लगभग तीन साल से चल रहे युद्ध को समाप्त करने की कोशिश है. ट्रंप ने पुतिन के साथ अपनी संभावित मुलाकात का जिक्र करते हुए कहा, ‘‘हमें उस युद्ध को खत्म करना होगा.’’ ट्रंप ने यूक्रेन युद्ध में अमेरिकी सहायता की आलोचना की.

रूस-यूक्रेन युद्ध कब शुरू हुआ?

रूस-यूक्रेन युद्ध के 3 साल पूरे होने वाले हैं. 24 फरवरी 2022 को शुरू हुई इस भीषण जंग ने खूबसूरत देश यूक्रेन को खंडहर में बदल दिया. राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन के आदेश पर रूसी सैनिकों ने यूक्रेन पर बड़े हमले शुरू किए. रूस के मुकाबले सैन्य शक्ति में काफी कमजोर देश यूक्रेन के राष्ट्रपति वोलोदिमीर जेलेंस्की ने फिर भी हार नहीं मानी. अमेरिका सहित कई पश्चिमी देश, इस युद्ध के लिए रूस को जिम्मेदार ठहराते रहे.

Amitabh Kumar
Amitabh Kumar
डिजिटल जर्नलिज्म में 14 वर्षों से अधिक का अनुभव है. जर्नलिज्म की शुरूआत प्रभातखबर.कॉम से की. राष्ट्रीय-अंतर्राष्ट्रीय खबरों पर अच्छी पकड़. राजनीति,सामाजिक संबंधी विषयों पर गहन लेखन किया है. तथ्यपरक रिपोर्टिंग और विश्लेषणात्मक लेखन में रुचि. ट्रेंडिंग खबरों पर फोकस.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel