23.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

Russia Ukraine War: यूक्रेन पर आग बनकर बरसी रूसी ड्रोन, खार्कीव को बनाया निशाना

Russia Ukraine War: रूस-यूक्रेन युद्ध में खार्कीव पर 11 ड्रोन हमलों से 3 लोगों की मौत और 60 से अधिक घायल हुए. हमलों में रिहायशी इलाके, स्कूल और बुनियादी ढांचे को भारी नुकसान पहुंचा."ऑपरेशन स्पाइडर वेब" के बाद रूस ने हमले और तेज कर दिए हैं.

Russia Ukraine War: रूस और यूक्रेन के बीच जारी युद्ध की स्थिति दिनों-दिन और भयावह होती जा रही है. हाल ही में यूक्रेन द्वारा चलाए गए “ऑपरेशन स्पाइडर वेब” के बाद से रूस और अधिक आक्रामक हो गया है. बीते कई दिनों से यूक्रेन के शहरों पर लगातार ड्रोन और मिसाइल हमले हो रहे हैं.

रूस ने खार्कीव पर किया हमला

बीती रात रूस ने यूक्रेन के खार्कीव शहर पर 11 ड्रोन हमले किए, जिससे शहर के कई हिस्सों में आग लग गई और कम से कम 3 लोगों की मौत हो गई. 60 से अधिक लोग घायल बताए जा रहे हैं, हालांकि यूक्रेनी मीडिया ने इस आंकड़े की पुष्टि नहीं की है.

खार्कीव के मेयर इहोर तेरेखोव के अनुसार, हमले में रिहायशी इलाके, स्कूल, किंडरगार्टन और बुनियादी ढांचे को नुकसान पहुंचा है. दर्जनों गाड़ियां जल गईं और इमारतों की खिड़कियां चकनाचूर हो गईं. उन्होंने कहा कि 12वां ड्रोन गिरा, लेकिन विस्फोट नहीं हुआ.

एक दिन पहले भी हुआ था हमला

11 जून को भी खार्कीव पर बड़ा ड्रोन हमला हुआ था जिसमें 3 लोगों की मौत और 64 लोग घायल हुए थे, जिनमें 9 बच्चे भी शामिल थे. स्थानीय गवर्नर ओलेह सिनेहुबोव के अनुसार, एक ड्रोन एक वेयरहाउस की छत पर बिना विस्फोट के मिला, जबकि अन्य स्थानों पर आग लगने से भारी नुकसान हुआ.

रूस ने लौटाए 1212 यूक्रेनी सैनिकों के शव

बुधवार को रूस ने 1212 यूक्रेनी सैनिकों के शव यूक्रेन को सौंपे हैं. यह शवों की अदला-बदली हाल ही में इस्तांबुल में हुई शांति वार्ता के बाद हुई सहमति के तहत की गई है. यूक्रेन के कैदियों की समन्वय समिति और रूसी सांसद शम्सैल सरालिएव ने इस आदान-प्रदान की पुष्टि की है. इससे पहले दोनों देशों के बीच शवों की वापसी में देरी को लेकर तनाव बना हुआ था.

Ayush Raj Dwivedi
Ayush Raj Dwivedi
आयुष डिजिटल पत्रकार हैं और इनको राजनीतिक खबरों को लिखना, वीडियो बनाना और रिसर्च करना पसंद है. इससे पहले इन्होंने न्यूज इंडिया 24*7 में बतौर कंटेन्ट राइटर और रिपोर्टर काम किया है. इनको बिहार यूपी और दिल्ली की राजनीति में विशेष रुचि है. आयुष को क्रिकेट बहुत पसंद है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel