23.8 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

Saudi Arabia Road Accident: सऊदी अरब में भीषण सड़क हादसा, 9 भारतीयों की मौत, विदेश मंत्री ने जताया गहरा शोक

Saudi Arabia Road Accident: भारतीय दूतावास ने बताया कि सऊदी अरब साम्राज्य के पश्चिमी क्षेत्र में जिजान के पास एक सड़क दुर्घटना हुआ है. हादसे में 9 भारतीय नागरिकों की मौत हो गई है.

Saudi Arabia Road Accident: सऊदी अरब के जेद्दा में भीषण सड़क हादसा हुआ है. हादसे में 9 भारतीय लोगों की मौत हो गई है. हादसे को लेकर भारतीय दूतावास ने शोक जाहिर किया है. साथ ही दूतावास ने हेल्पलाइन नंबर जारी किया है. दूतावास की ओर से जारी बयान में कहा गया है कि वो लगातार पीड़ितों के परिजनों के संपर्क में है. दूतावास की ओर से हर संभव मदद की जा रही है. “जेद्दा में भारत का वाणिज्य दूतावास पूर्ण सहायता प्रदान कर रहा है और स्थानीय अधिकारियों से पूरे संपर्क में है. हम घायलों के जल्द से जल्द स्वस्थ होने की कामना करते हैं. आगे की पूछताछ के लिए एक डेडिकेटेड हेल्पलाइन स्थापित की गई है.”

भारतीय दूतावास ने जारी किए हेल्पलाइन नंबर

सऊदी अरब में हुए हादसे के बाद वहां स्थित भारतीय दूतावास ने टोल फ्री हेल्पलाइन नंबर जारी किए हैं.

Helpline Numbers

800 244 000 3 (Toll free)
012 261 409 3
012 661 427 6
055 6122 301( WhatsApp)

जिजान इलाके में हुआ सड़क हादसा

भारतीय दूतावास ने बताया कि सऊदी अरब साम्राज्य के पश्चिमी क्षेत्र में जिजान के पास एक सड़क दुर्घटना हुआ है. हादसे में 9 भारतीय नागरिकों की मौत हो गई है. भारतीय दूतावास ने 9 लोगों की मौत पर दुख जाहिर किया है. साथ ही प्रभावित परिवारों के प्रति गहरी संवेदना जताई है. जेद्दा स्थित भारत का महावाणिज्य दूतावास पीड़ितों को पूर्ण सहायता दे रहा है.

विदेश मंत्री एस जयशंकर ने जताया दुख

हादसे को लेकर भारत के विदेश मंत्री एस जयशंकर ने गहरा दुख जताया है. विदेश मंत्री एस जयशंकर ने कहा कि वह इस हादसे और लोगों की मौत के बारे में जानकर दुखी हैं. उन्होंने एक्स पर लिखा कि “जेद्दा में हमारे वाणिज्य दूतावास से बात हुई जो संबंधित परिवारों के संपर्क में हैं. वह इस दुखद स्थिति में पूरा समर्थन दे रहे हैं.”

Pritish Sahay
Pritish Sahay
12 वर्षों से टीवी पत्रकारिता और डिजिटल मीडिया में सेवाएं दे रहा हूं. रांची विश्वविद्यालय के पत्रकारिता विभाग से पढ़ाई की है. राजनीतिक, अंतरराष्ट्रीय विषयों के साथ-साथ विज्ञान और ब्रह्मांड विषयों पर रुचि है. बीते छह वर्षों से प्रभात खबर.कॉम के लिए काम कर रहा हूं. इलेक्ट्रॉनिक मीडिया में काम करने के बाद डिजिटल जर्नलिज्म का अनुभव काफी अच्छा रहा है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel