24.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

Viral Video: हैप्पी टाइम!ऊदबिलाव का अपने बच्चे के साथ पानी में मस्ती, वायरल हो रहा वीडियो

Viral Video: सोशल मीडिया में एक मादा समुद्री ऊदबिलाव और उसके बच्चे का वीडियो तेजी से वायरल हुआ है. वीडियो में दिख रहा है कि कैसे दोनों मस्ती टाइम को इंजॉय कर रहे हैं. वीडियो को लाखों लोगों ने पसंद किया है.

Viral Video: पानी में मस्ती करते इस मादा ऊदबिलाव और उसके बच्चे का वीडियो सोशल मीडिया में काफी समय से वायरल हो रहा है. लाखों लोगों ने उनकी मस्ती के इंजॉय किया है. वीडियो में दिख रहा है एक मादा ऊदबिलाव अपने बच्चे के साथ पानी में तैर रही है. कभी वो सीधा तैर रही है तो कभी पानी में उलट जा रही है और पीठ के बल लेटकर तैर रही है. उसका नन्हा बच्चा भी पानी में अपनी मां के साथ तैर रहा है. सोशल मीडिया में इस वीडियो को काफी पसंद किया गया है.

अपने बच्चे के साथ मादा ऊदबिलाव का मस्ती टाइम

सोशल मीडिया में वायरल इस वीडियो में दिख रहा है कि कैसे दोनों मस्ती टाइस को इंजॉय कर रहे हैं. पानी में कलाबाजियां खाते हुए तैरकर. बीच बीच में मादा ऊदबिलाव अपने बच्चे को अपना पेट में लिटा रही है. एक मां की ममता और अपने बच्चे के प्रति उसका लगाव लोगों को खूब भा रहा है. अपने बच्चे को अपने पेट में लिटाकर मादा ऊदबिलाव तैर रही है.

वायरल हो रहा वीडियो

यह वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हुआ है. इस वीडियो को सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर @AMAZlNGNATURE के आईडी से शेयर किया गया है. वीडियो के कैप्शन पर लिखा है. ‘सभी लोग, सब कुछ रोककर इसे देखें. यह आपका दिन 100 गुना बेहतर बना देगा.’ इस वीडियो को अब तक साढ़े 6 मिलियन से ज्यादा लोगों ने देख लिया है.

कई यूजर्स ने किया कमेंट

इस वीडियो पर कई यूजर्स ने एक से बढ़कर एक रिएक्शन दिए हैं. एक यूजर ने लिखा कितना सुकून है. एक अन्य यूजर ने लिखा वाह, एक मादा समुद्री ऊदबिलाव और उसका बच्चा पानी में आनंदपूर्वक समय बिता रहे हैं- कितना मनमोहक!, एक यूजर ने लिखा यह वीडियो अनायास ही चेहरे पर मुस्कुराहट लाने वाला है. इसके अलावा भी कई अन्य लोगों ने वीडियो और इमोजी के जरिए अपना रिएक्शन दे रहे हैं.

Pritish Sahay
Pritish Sahay
12 वर्षों से टीवी पत्रकारिता और डिजिटल मीडिया में सेवाएं दे रहा हूं. रांची विश्वविद्यालय के पत्रकारिता विभाग से पढ़ाई की है. राजनीतिक, अंतरराष्ट्रीय विषयों के साथ-साथ विज्ञान और ब्रह्मांड विषयों पर रुचि है. बीते छह वर्षों से प्रभात खबर.कॉम के लिए काम कर रहा हूं. इलेक्ट्रॉनिक मीडिया में काम करने के बाद डिजिटल जर्नलिज्म का अनुभव काफी अच्छा रहा है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel