23.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

Shashi Tharoor Reaction on Donald Trump: शशि थरूर के बयान ने इंटरनेट पर मचाई धूम, ट्रंप को बताया… देखें वीडियो 

Shashi Tharoor Reaction on Donald Trump: शशि थरूर ने बिना नाम लिए अमेरिकी प्रेसिडेंट डोनाल्ड ट्रंप पर निशाना साधा. जिसका वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है.

Shashi Tharoor Reaction on Donald Trump: शशि थरूर ने 24 मई 2025 को न्यूयॉर्क में भारतीय वाणिज्य दूतावास में भाषण दिया. थरूर का ये भाषण ऑपरेशन सिंदूर का हिस्सा था. उन्होंने आतंकवाद के खिलाफ भारत की कार्रवाई की सराहना की, जिसमें पाकिस्तान और PoK में 9 आतंकी ठिकानों पर सटीक हमले किए गए. थरूर ने कहा, “मैंने लिखा था कि कठोर लेकिन चालाकी से मारना चाहिए, और भारत ने ऐसा ही किया.” उन्होंने पाकिस्तान की आतंकवाद में भूमिका की निंदा की. थरूर ने बुश, क्लिंटन, ओबामा जैसे अमेरिकी राष्ट्रपतियों की तारीफ की, लेकिन एक “सज्जन” (संभवतः ट्रंप) को गरिमाहीन बताया. 

शशि थरूर ने कहा, “यह मेरी जगह नहीं है, क्योंकि मुझे एक भारतीय राजनेता के रूप में बोलना होता है. इसलिए मुझे विदेशी राजनेताओं पर, खासकर उनकी जमीन पर, टिप्पणी करने से बचना चाहिए. फिर भी, यह एक तथ्य है कि हर व्यक्ति की अपनी राजनीतिक रुचि होती है. मेरी निजी तौर पर कोई राजनीतिक रुचि नहीं है. मैं यहां (अमेरिका में) कर नहीं देता, न ही मैं यहां का नागरिक बनना चाहता हूं, जबकि मेरे पास ऐसा करने का अधिकार था. इसलिए, मैं अमेरिका की प्रवासी या कर नीति पर कोई टिप्पणी नहीं करना चाहता. ये दोनों विषय नीति-निर्धारण से जुड़े हैं, और हर किसी की इन पर अपनी राय हो सकती है.”

देखें Shashi Tharoor Reaction on Donald Trump

शशि थरूर आगे कहते हैं, “लेकिन, किसी व्यक्ति का आचरण मुझे प्रभावित करता है. एक अमेरिकी नेता का व्यवहार ऐसा होना चाहिए जिससे आप सहमत हो सकें, या कम से कम प्रभावित हो सकें. मुझे चार–पांच अमेरिकी राष्ट्रपतियों से मिलने का अवसर मिला, जब मैं संयुक्त राष्ट्र में भारत का प्रतिनिधित्व कर रहा था. मेरी मुलाकात जॉर्ज एच. डब्ल्यू. बुश, जॉर्ज डब्ल्यू. बुश, बिल क्लिंटन और बराक ओबामा से हुई. इन नेताओं में एक विशेष व्यक्तित्व और नेतृत्व की क्षमता दिखती थी. यह बात राजनीति से परे है इनमें से दो डेमोक्रेट थे और दो रिपब्लिकन. उनके भीतर एक स्टेट्समैन जैसी गरिमा, बौद्धिक क्षमता और नेतृत्व का भाव था. लेकिन एक “सज्जन” में मुझे ये सारे गुण पूरी तरह से नदारद लगते हैं. और यह मेरा निजी मत है.”

https://twitter.com/ragiiing_bull/status/1926427748441976861

इसे भी पढ़ें: इंडियन आर्मी ने चीन के 2 सैनिकों को पकड़ा, मुंह में दबाए थे ग्रेनेड बम, देखें वीडियो

इसे भी पढ़ें: रातोंरात मुस्लिम देश ने छीन ली 26 हजार महिलाओं की नागरिकता, जानें इसके पीछे का कारण

इसे भी पढ़ें: रातोंरात मुस्लिम देश ने छीन ली 26 हजार महिलाओं की नागरिकता, जानें इसके पीछे का कारण

Aman Kumar Pandey
Aman Kumar Pandey
अमन कुमार पाण्डेय डिजिटल पत्रकार हैं। राजनीति, समाज, धर्म पर सुनना, पढ़ना, लिखना पसंद है। क्रिकेट से बहुत लगाव है। इससे पहले राजस्थान पत्रिका के यूपी डेस्क पर बतौर ट्रेनी कंटेंट राइटर के पद अपनी सेवा दे चुके हैं। वर्तमान में प्रभात खबर के नेशनल डेस्क पर कंटेंट राइटर पद पर कार्यरत।

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel