Nuclear weapon: पाकिस्तान के प्रधानमंत्री शहबाज शरीफ शनिवार को इस्लामाबाद में छात्रों के एक समूह को संबोधित करने पहुंचे. जहां उन्होंने भारत और पाकिस्तान के बीच चार दिनों तक हुए संघर्ष की चर्चा करते हुए परमाणु हमले की किसी भी संभावना को पूरी तरह से खारिज कर दिया. शरीफ ने बयान देते हुए कहा कि पाकिस्तान का परमाणु कार्यक्रम का उद्देश्य सिर्फ शांति और आत्मरक्षा है. इसका उपयोग केवल देश की रक्षा के लिए किया जाएगा. इसका उद्देश्य आक्रामकता नहीं है.
शहबाज शरीफ ने क्या कहा?
प्रधानमंत्री शहबाज शरीफ ने छात्रों को संबोधित करते हुए दावा किया कि भारत और पाकिस्तान के बीच हुई जंग में पाकिस्तान के 55 नागरिक मारे गए हैं. शरीफ का कहना है कि पाकिस्तान ने पूरी ताकत से हमले का जवाब दिया. जंग के मुद्दे पर सवाल करते हुए एक छात्र ने उनसे पूछा कि क्या जंग के समय परमाणु हथियार का उपयोग करने पर विचार किया गया था. जिसका जवाब देते हुए शरीफ ने कहा कि पाकिस्तान का परमाणु कार्यक्रम सिर्फ शांतिपूर्ण उद्देश्यों और देश की सुरक्षा के लिए है, न कि आक्रामकता के लिए.
असीम मुनीर के राष्ट्रपति बनने की खबरों को शरीफ ने किया खारिज
शरीफ ने उन खबरों को सिरे से खारिज कर दिया जिनमें कहा जा रहा है कि राष्ट्रपति आसिफ अली जरदारी इस्तीफा देने के बारे में सोच रहे हैं. इसके साथ ही सेना प्रमुख फील्ड मार्शल असीम मुनीर के राष्ट्रपति बनने की खबरों को शरीफ ने खारिज करते हुए इन्हें अफवाह बताया है. उन्होंने कहा कि असीम मुनीर ने कभी भी राष्ट्रपति बनने की इच्छा नहीं जताई है, और न ही ऐसा कोई प्लान है.
‘झूठ फैलाने की कोशिश’- पाकिस्तानी गृह मंत्री
पाकिस्तानी गृह मंत्री मोहसिन नकवी ने इन अफवाहों पर प्रतिक्रिया देते हुए आरोप लगाया है कि कुछ दुश्मन विदेशी ताकतें झूठ फैलाने की कोशिश कर रहे हैं. उन्होंने बयान देते हुए कहा कि हमें पता है कि कौन ये झूठ फैलाने की कोशिश कर रहा है. वह कहते हैं आप चाहे जितनी भी कोशिश कर लें, लेकिन हम पाकिस्तान को मजबूत बनाएंगे.
यह भी पढ़े: जंगल की गुफा में क्या कर रही थी रूसी महिला? हलचल हुई तो पहुंची पुलिस| Russian Woman Found