23.8 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

Sheikh Hasina : भारत से शेख हसीना को दिसंबर में वापस ले जाएगा बांग्लादेश? विदेश मंत्रालय की आई प्रतिक्रिया

Sheikh Hasina : पूर्व पीएम शेख हसीना को बांग्लादेश हर हाल में वापस लाना चाहता है. विदेश मंत्रालय ने जानें उनकी वापसी को लेकर क्या अपडेट दिया.

Sheikh Hasina : पूर्व पीएम शेख हसीना की वापसी का प्रयास बांग्लादेश कर रहा है. विदेश मंत्रालय हसीना के प्रत्यर्पण पर चर्चा के लिए दिसंबर में भारत के साथ विदेश कार्यालय परामर्श (एफओसी) पर विचार कर रहा है. इस संबंध में dhakatribune.com ने खबर प्रकाशित की है. विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता तौफीक हसन ने प्रेस कॉन्फ्रेंस में कहा, ”इस मुद्दे पर चर्चा की गुंजाइश बन रही है.”

तौफीक हसन ने यह भी कहा कि भारत के साथ समझौतों और सहमति पत्रों की समीक्षा की प्रक्रिया चल रही है. इसमें कुछ वक्त लग सकता है. दोनों देशों के बीच विदेश सचिव स्तर की वार्ता दिसंबर में आयोजित करने की तैयारी की जा रही है. शेख हसीना पर जुलाई-अगस्त में बांग्लादेश में हुए आंदोलन के दौरान सामूहिक हत्याओं को लेकर केस दर्ज किया गया है. वह 5 अगस्त से भारत में रह रही हैं. सरकार उन्हें वापस बांग्लादेश लाना चाहती है.

Read Also : Bangladesh News : शेख हसीना के लिए भारत दूसरा ताज महल बनवाए, कबीर रिजवी ने कसा तंज

कोई आधिकारिक आदेश नहीं मिला : तौफीक हसन

विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता ने यह भी कहा कि उन्हें प्रत्यर्पण की प्रक्रिया शुरू करने के लिए कोई आधिकारिक आदेश नहीं मिला है. भारत के साथ समझौतों की समीक्षा के बारे में एक सवाल के जवाब में उन्होंने उपरोक्त बातें कही. प्रवक्ता ने कहा कि भारत और बांग्लादेश के बीच हस्ताक्षरित समझौते और सहमति पत्र विभिन्न मंत्रालयों के अधिकार क्षेत्र में आते हैं.

Amitabh Kumar
Amitabh Kumar
डिजिटल जर्नलिज्म में 14 वर्षों से अधिक का अनुभव है. जर्नलिज्म की शुरूआत प्रभातखबर.कॉम से की. राष्ट्रीय-अंतर्राष्ट्रीय खबरों पर अच्छी पकड़. राजनीति,सामाजिक संबंधी विषयों पर गहन लेखन किया है. तथ्यपरक रिपोर्टिंग और विश्लेषणात्मक लेखन में रुचि. ट्रेंडिंग खबरों पर फोकस.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel