27.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

Sikh Regiment: फिर अंग्रेजों को पड़ी सरदारों की जरूरत! ब्रिटिश सेना में शामिल होगी सिख रेजिमेंट?

Sikh Regiment: ब्रिटेन में सिख रेजीमेंट को लेकर चल रही चर्चाओं पर रक्षा मंत्रालय ने सफाई दी है. मंत्रालय ने कहा कि सिखों के योगदान को सम्मान देने की योजना है. जानें क्या ब्रिटिश सेना में शामिल होगी सिख रेजिमेंट?

Sikh Regiment: ब्रिटिश सेना में सिख रेजीमेंट की बहाली को लेकर मीडिया में चल रही खबरों ने नया मोड़ ले लिया है. हालांकि, यूके के रक्षा मंत्रालय ने इन रिपोर्ट्स का खंडन करते हुए साफ किया है कि फिलहाल ऐसी कोई योजना नहीं है. हाल ही में कई मीडिया रिपोर्ट्स में दावा किया गया कि ब्रिटिश सेना सिख रेजीमेंट के गठन पर विचार कर रही है. कहा गया कि इससे सिख समुदाय के ऐतिहासिक सैन्य योगदान को औपचारिक मान्यता दी जाएगी. ब्रिटेन के रक्षा मंत्रालय ने इस दावे को खारिज करते हुए टाइम्स ऑफ इंडिया को बताया कि सिखों के योगदान को सम्मान देने का कोई तरीका जरूर तलाश रहे हैं लेकिन सिख रेजीमेंट के रूप में नहीं.

हाउस ऑफ लॉर्ड्स में उठा मामला

यह मुद्दा 7 जुलाई को उस समय चर्चा में आया जब हाउस ऑफ लॉर्ड्स में सदस्य लॉर्ड साहोता ने रक्षा मंत्री लॉर्ड कोकर से सिख रेजीमेंट की प्रगति पर सवाल किया. जवाब में कोकर ने कहा, “मैं इस सुझाव पर विचार करूंगा और उनसे मिलकर देखूंगा कि सिख सैनिकों के योगदान को कैसे और बेहतर पहचाना जा सकता है.”

लॉर्ड कोकर के इस बयान के बाद कई मीडिया संस्थानों ने यह शीर्षक दिया कि “ब्रिटेन सिख रेजीमेंट पर विचार कर रहा है.” इससे सिख समुदाय और राजनीतिक हलकों में उम्मीद की लहर दिखी, लेकिन अधिकारिक रूप से कोई पुष्टि नहीं हुई.

पढ़ें: धरती के सबसे खूबसूरत नजारों में से एक! आज रात टूटते तारों की होगी बारिश

लॉर्ड साहोता का पक्ष

लॉर्ड साहोता, जिनके दादा ब्रिटिश इंडियन आर्मी की 15वीं पंजाब रेजीमेंट में थे, ने कहा कि यह प्रस्ताव यूके के Equality Act के खिलाफ नहीं है. उन्होंने कहा कि गोरखा ब्रिगेड, रॉयल वेल्श, रॉयल यॉर्कशायर और रॉयल स्कॉटलैंड रेजीमेंट जैसे जातीय या क्षेत्रीय आधार पर बनी रेजीमेंट पहले से ही मौजूद हैं.

इसे भी पढ़ें: Thailand Sources Of Income: बॉडी मसाज, टूरिज्म तो है बहाना.. थाइलैंड ऐसे भरता है अपना खजाना

Sikh Regiment in Hindi: ब्रिटिश सेना में सिखों की वर्तमान स्थिति

फिलहाल ब्रिटिश सेना में लगभग 200 सिख सैनिक कार्यरत हैं. ये सैनिक विभिन्न शाखाओं में सेवाएं दे रहे हैं और सेना में उनकी भूमिका सराहनीय रही है. सिख रेजीमेंट की जड़ें ब्रिटिश ईस्ट इंडिया कंपनी की सेना से जुड़ी हैं. प्रथम विश्व युद्ध में 1 लाख से अधिक सिख सैनिकों ने हिस्सा लिया था. द्वितीय विश्व युद्ध में यह संख्या बढ़कर 3 लाख से अधिक हो गई. कई सिख सैनिकों को विक्टोरिया क्रॉस, जो ब्रिटेन का सर्वोच्च सैन्य सम्मान भी मिला.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel