South Korean Navy Plane Crash: दक्षिण कोरिया की नौसेना का एक पी-3सी गश्ती विमान गुरुवार को एक नियमित प्रशिक्षण उड़ान के दौरान दुर्घटनाग्रस्त हो गया. इस हादसे में चालक दल के चार सदस्यों में से दो की मौत हो गई है, जबकि दो अन्य की तलाश अब भी जारी है. नौसेना ने बताया कि यह विमान दोपहर 1:43 बजे दक्षिण-पूर्वी शहर पोहांग में स्थित बेस से उड़ा था, लेकिन कुछ ही देर बाद अज्ञात कारणों से जमीन पर गिरकर दुर्घटनाग्रस्त हो गया.
नौसेना अधिकारी चो यंग-सांग ने प्रेस कांफ्रेंस में जानकारी दी कि बचावकर्मियों को दो सदस्यों के शव मिल गए हैं और उन्हें अस्पताल भेजने की तैयारी की जा रही है. अन्य दो सदस्यों की तलाश के लिए सर्च ऑपरेशन जारी है.
इसे भी पढ़ें: भारतीय सेना के काफिले पर पत्थर से हमला, देखें वीडियो, जानें क्या है सच्चाई?
दुर्घटना के बाद नौसेना ने सभी पी-3सी विमानों की उड़ानों को अस्थायी रूप से रोक दिया है और इस हादसे की जांच के लिए एक विशेष टीम का गठन किया गया है. अभी तक दुर्घटना के कारणों का पता नहीं चल पाया है. राहत की बात यह है कि इस हादसे में किसी स्थानीय नागरिक के हताहत होने की कोई सूचना नहीं है.
इसे भी पढ़ें: ‘धोखेबाज’ फ्रांस, राफेल डील रद्द करेगा भारत? जानें इसके पीछे का बहुत बड़ा कारण
पोहांग के एक आपातकालीन कार्यालय ने बताया कि स्थानीय निवासियों ने एक उड़ती हुई वस्तु के गिरने और धमाके की आवाज सुनने की जानकारी दी थी, जिसके बाद दमकल और बचाव दल मौके पर भेजे गए. ‘योनहाप’ समाचार एजेंसी द्वारा जारी तस्वीरों में दमकलकर्मी आग बुझाते नजर आ रहे हैं और दुर्घटनास्थल से धुएं की लपटें उठती देखी गईं. गौरतलब है कि बीते दिसंबर में भी दक्षिण कोरिया में एक बड़ा विमान हादसा हुआ था, जब मुआन एयरपोर्ट पर ‘जेजू एयर’ का यात्री विमान दुर्घटनाग्रस्त हुआ था. उस हादसे में 181 में से 179 लोगों की मौत हो गई थी.
इसे भी पढ़ें: रोने लगा पाकिस्तान, बहा रहा घड़ियाली आंसू, लेकिन क्यों?