24.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

श्रीलंका में दवा की भारी कमी, आपातकालीन स्वास्थ्य स्थिति का ऐलान, चना 600 रुपये किलो, 900 रुपये लीटर तेल

sri lanka economic crisis : श्रीलंका में गहराये आर्थिक संकट के बीच राष्ट्रपति गोटबाया राजपक्षे ने सोमवार को चार मंत्रियों को पद की शपथ दिलायी. अली साबरी को वित्त मंत्री, जीएल पेइरिस को विदेश मंत्री, दिनेश गुनावर्दने को शिक्षा मंत्री, जॉन्सटन फर्नांडो को हाइवे मंत्री बनाया गया है.

Sri Lanka Crisis: श्रीलंका में गहराये आर्थिक संकट के बीच राष्ट्रपति गोटबाया राजपक्षे ने सोमवार को चार मंत्रियों को पद की शपथ दिलायी. इस बीच भारत के पड़ोसी देश से एक बड़ी खबर आ रही है. खबरों की मानें तो श्रीलंका में आर्थिक संकट के बीच दवा की भारी कमी देखी जा रही है. मंगलवार को देश में आपातकालीन स्वास्थ्य स्थिति का ऐलान कर दिया गया है. द डेली मिरर के हवाले से खबर आ रही है कि देश के गवर्नमेंट मेडिकल ऑफिसर्स एसोसिएशन (GMOA) की आपातकालीन समिति बैठक के बाद इसकी घोषणा की गई है.

बताया जा रहा है कि गवर्नमेंट मेडिकल ऑफिसर्स एसोसिएशन (GMOA) की आपातकालीन समिति बैठक के दौरान आपातकाल कानून लागू करने और दवा की गंभीर कमी को लेकर चर्चा हुई. सचिव डॉक्टर शेनल फर्नांडो की ओर से कहा गया कि मरीजों की जान बचाने के लिए आपातकालीन स्वास्थ्य स्थिति की घोषणा करने का निर्णय लिया गया है. बैठक के दौरान GMOA ने खुलासा किया कि सरकार के खराब प्रबंधन की वजह से देश में दवाओं की गंभीर कमी देखने को मिल सकती है.

हजारों लोगों ने पीएम आवास घेरा, अरेस्ट

श्रीलंका में सबसे खराब आर्थिक संकट के बीच सोमवार को देश के प्रधानमंत्री महिंदा राजपक्षे के इस्तीफे की मांग को लेकर कर्फ्यू के आदेशों की अवहेलना करते हुए प्रधानमंत्री के तांगले स्थित आवास पर धावा बोलने की कोशिश करने वाले करीब 2,000 गुस्साये प्रदर्शनकारियों पर पुलिस ने आंसू गैस के गोले छोड़े और पानी की बौछारें कीं. कोलंबो से 200 किलोमीटर दक्षिण में स्थित तांगले में ‘कार्लटन हाउस’ के नाम से मशहूर प्रधानमंत्री के आवास के पास लगभग 2,000 लोग पहुंचे और राजपक्षे के विरोध में नारे लगाते हुए अवरोधकों को नीचे गिरा दिया. चश्मदीदों के मुताबिक गुस्साये प्रदर्शनकारी पुलिस को चकमा देने में कामयाब रहे.

Also Read: Sri Lanka Crisis: सातवें आसमान पर महंगाई, अर्थव्यवस्था चरमरायी, लोगों ने मांगा राजपक्षे का इस्तीफा
600 रुपये किलो चना, 900 रुपये लीटर तेल

श्रीलंका में आये आर्थिक संकट से हालात ऐसे हैं कि चना 600 रुपये प्रति किलो, तो मूंगफली 900 प्रति किलो से भी ज्यादा महंगी बिक रही है. तेल की किल्लत और किसानों को सही समय पर खाद न मिलने के चलते रिटेल और होलसेल मंडियों में भी अनाज की कीमत आसमान छू रही हैं. कोलंबो की मंडी को कॉमिक्स सेंटर कहा जाता है वहां पर बासमती चावल की कीमतें 400 रुपये से लेकर 480 रुपये प्रति किलो हैं, जबकि श्रीलंका में उगने वाला चावल 200 रुपये से लेकर 300 रुपये प्रति किलो की दर से बिक रहा है. श्रीलंका में एक लीटर नारियल के तेल के लिए श्रीलंका वासियों को 900 रुपये चुकाने पड़ रहे हैं.

Posted By : Amitabh Kumar

Prabhat Khabar Digital Desk
Prabhat Khabar Digital Desk
यह प्रभात खबर का डिजिटल न्यूज डेस्क है। इसमें प्रभात खबर के डिजिटल टीम के साथियों की रूटीन खबरें प्रकाशित होती हैं।

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel