24.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

Sri Lanka Crisis : श्रीलंका में स्थिति बेहद खराब, प्रदर्शनकारियों ने प्रधानमंत्री आवास में लगायी आग

श्रीलंका में बेकाबू भीड़ ने राष्ट्रपति भवन पर कब्जा जमाने के कुछ घंटों के बाद प्रधानमंत्री रानिल विक्रमसिंघे के आवास को आग के हवाले कर दिया. जलता हुआ प्रधानमंत्री आवास का वीडियो सोशल मीडिया पर लगातार वायरल हो रहा है.

श्रीलंका में इस समय स्थिति बेहद खराब हो चुकी है. आर्थिक संकट (Sri Lanka Economic Crisis) से त्रस्त जनता सरकार के खिलाफ हल्ला बोल कर दिया है. हजारों की संख्या में प्रदर्शनकारियों ने राष्ट्रपति गोटबाया राजपक्षे के इस्तीफे की मांग करते हुए उनके आवास पर कब्जा कर लिया है. इसके ठीक बाद प्रधानमंत्री रानिल विक्रमसिंघे ने इस्तीफा देने की पेशकश की, ताकि देश में सर्वदलीय सरकार गठित करने का मार्ग प्रशस्त हो सके. अब खबर है कि प्रदर्शनकारियों ने प्रधानमंत्री आवास में आग लगा दी है.

प्रदर्शनकारियों ने श्रीलंकाई प्रधानमंत्री के आवास पर लगायी आग

श्रीलंका में बेकाबू भीड़ ने राष्ट्रपति भवन पर कब्जा जमाने के कुछ घंटों के बाद प्रधानमंत्री रानिल विक्रमसिंघे के आवास को आग के हवाले कर दिया. जलता हुआ प्रधानमंत्री आवास का वीडियो सोशल मीडिया पर लगातार वायरल हो रहा है.

Also Read: Sri Lanka Crisis: श्रीलंका-ऑस्ट्रेलिया मैच के दौरान प्रदर्शनकारियों का हंगामा, जयसूर्या भी सड़क पर उतरे

सर्वदलीय सरकार के गठन के बाद प्रधानमंत्री पद से इस्तीफा दे देंगे रानिल

प्रधानमंत्री के मीडिया प्रभाग ने कहा कि सर्वदलीय सरकार बनने और संसद में बहुमत साबित होने के बाद वह प्रधानमंत्री पद से इस्तीफा देंगे. उनके कार्यालय ने कहा कि विक्रमसिंघे तब तक प्रधानमंत्री पद पर बने रहेंगे. विक्रमसिंघे ने विपक्षी पार्टी के नेताओं से कहा कि वह इस तथ्य को ध्यान में रखते हुए पद छोड़ने का निर्णय ले रहे हैं कि इस सप्ताह से देशव्यापी ईंधन वितरण दोबारा शुरू किया जाना है, विश्व खाद्य कार्यक्रम के निदेशक इस सप्ताह देश का दौरा करने वाले हैं और अंतरराष्ट्रीय मुद्रा कोष (आईएमएफ) के लिए ऋण निरंतरता रिपोर्ट को जल्द ही अंतिम रूप दिया जाना है.

हिंसक झड़प में लोग घायल

सुरक्षाकर्मियों और प्रदर्शनकारियों के बीच झड़पों में सात सुरक्षाकर्मियों सहित कम से कम 45 लोग घायल हो गए. हालांकि टीपी रिपोर्ट की मानें तो हिंसक झड़प में 100 से अधिक लोग घायल हुए हैं.

राष्ट्रपति गोटाबाया राजपक्षे देश छोड़कर अज्ञात स्थान में ली शरण

श्रीलंका में शनिवार को होने वाले व्यापक विरोध-प्रदर्शनों के मद्देनजर राष्ट्रपति गोटबाया राजपक्षे ने शुक्रवार को अपना आधिकारिक आवास छोड़ दिया था और वह फिलहाल कहां पर हैं, इसकी जानकारी सामने नहीं आ सकी है.

राष्ट्रपति भवन के अंदर प्रदर्शनकारियों ने बवाल काटा

इमारत के अंदर के वीडियो फुटेज में सैकड़ों प्रदर्शनकारियों को कमरों और गलियारों के भीतर, जबकि सैकड़ों लोगों को बाहर के मैदान के आसपास देखा गया. कुछ वीडियो क्लिप में बड़ी संख्या में लोग राष्ट्रपति भवन के स्विमिंग पुल में डुबकी लगाते नजर आ रहे हैं.

श्रीलंका में गंभीर आर्थिक संकट से त्रस्त है जनता

प्रदर्शनकारी देश में गंभीर आर्थिक संकट को लेकर सरकार के खिलाफ प्रदर्शन कर रहे हैं. राजपक्षे पर मार्च से ही इस्तीफा देने का दबाव बढ़ रहा है. वह अप्रैल में प्रदर्शनकारियों द्वारा उनके कार्यालय के प्रवेश द्वार पर कब्जा करने के बाद से ही राष्ट्रपति आवास को अपने आवास तथा कार्यालय के तौर पर इस्तेमाल कर रहे हैं. इस बीच, श्रीलंका में अमेरिकी राजदूत जूली चुंग ने शुक्रवार को देश की सेना और पुलिस से शांतिपूर्ण विरोध प्रदर्शन की अनुमति देने का आग्रह किया. उन्होंने ट्वीट किया, हिंसा कोई जवाब नहीं है..अराजकता और बल प्रयोग से अर्थव्यवस्था की स्थिति ठीक नहीं होगी या राजनीतिक स्थिरता नहीं आयेगी, जिसकी अभी श्रीलंका को जरूरत है.

Prabhat Khabar Digital Desk
Prabhat Khabar Digital Desk
यह प्रभात खबर का डिजिटल न्यूज डेस्क है। इसमें प्रभात खबर के डिजिटल टीम के साथियों की रूटीन खबरें प्रकाशित होती हैं।

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel