24.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

Storm Alert: अमेरिका में इमरजेंसी! तूफान से मची तबाही, उड़ गई छतें, बिजली के खंभे और पेड़ भी गिरे

Storm Alert: अमेरिका के मध्य-पश्चिम और दक्षिण के कुछ क्षेत्रों में भीषण तूफान के कारण तबाही मची हुई है. तूफान के कारण घरों की छतें उड़ गईं और बिजली के खंभों के साथ-साथ बड़े-बड़े पेड़ गिर गए. हजारों घरों में बिजली सप्लाई बंद होने के कारण वे अंधेरे में डूब गए हैं. आलम यह है कि उत्तर-पूर्व अरकंसास में तूफान के कारण आपातकाल घोषित किया गया. राष्ट्रीय मौसम सेवा ने लोगों से अपील की है कि यह खतरनाक स्थिति है. आम लोग फिलहाल घरों में ही रहें.

Storm Alert: अमेरिकी के उत्तर-पूर्व अरकंसास में इमरजेंसी की घोषणा कर दी गई है. यहां भीषण तूफान का प्रकोप दिख रहा है. हालात ऐसे हैं कि राष्ट्रीय मौसम सेवा ने लोगों के घरों में रहने की हिदायत दी है. अमेरिका के दक्षिण और मध्य पश्चिम क्षेत्र में भयंकर तूफान आया हुआ है. हर तरफ तूफान से भारी तबाही मची हुई है. तूफान के कारण एक शख्स की जान चली गई है. बुधवार शाम को ही अरकंसास, इलिनोइस, मिसौरी और मिसिसिपी के कुछ हिस्सों में तूफान और बवंडर को लेकर 12 से अधिक चेतावनियां मौसम विभाग ने जारी की थी.

तूफान के कारण गिर गए बिजली के पोल, उखड़ गए पेड़

अमेरिका के दक्षिण और मध्य पश्चिम क्षेत्र में आए भयंकर तूफान के कारण कई घरों की छतें उड़ गईं. इसके अलावा बिजली के पोल और काफी संख्या में पेड़ जड़ों से उखड़ गए. आम लोगों को एहतियातन घरों में ही रहने को कहा गया है. मौसम विभाग ने अरकंसास, इलिनोइस, मिसौरी और मिसिसिपी के कुछ हिस्सों में तूफान और बवंडर को लेकर अलर्ट जारी किया है. मौसम विभाग ने आने वाले दिनों में भयंकर बारिश और बाढ़ का भी अनुमान जाहिर किया है.

बाढ़ की चेतावनी जारी

राष्ट्रीय मौसम सेवा ने तूफान के साथ-साथ दक्षिण और मध्य पश्चिम क्षेत्र में भारी बारिश और बाढ़ की भी चेतावनी जारी की है. मौसम सेवा के मुताबिक आगामी दिनों में दक्षिण और मध्य-पश्चिम में भीषण बाढ़ का भी खतरा है. विभाग ने कहा कि पूर्व की ओर बढ़ रहा भयंकर तूफान विकराल होता जा रहा है. राष्ट्रीय मौसम सेवा ने कहा कि शक्तिशाली तूफान प्रणाली के कारण शनिवार तक हर दिन बाढ़ का खतरा रहेगा.

कई इलाकों में भयंकर तबाही

तूफान के कारण कई इलाकों में तबाही का मंजर है. बड़े-बड़े वाहन तूफान की चपेट में आकर पलट गए. बिजली के खंबे टूट जाने के कारण कई इलाकों की बिजली गुल हो गई है. हजारों घर अंधेरे में डूब गए हैं. पेड़ों के गिर जाने से कई रास्तों से आवाजाही बंद हो गई है. आंधी-तूफान और भारी बारिश के कई सड़कों पर पानी भर गया. लोगों के घरों में पानी घुस रहा है.

क्या है तूफान के कारण

अमेरिकी मौसम वैज्ञानिकों ने तूफान के लिए अस्थिर वातावरण, तेज हवा और खाड़ी से देश के मध्य भाग में आने वाली नमी के साथ-साथ दिन के समय की गर्मी को जिम्मेदार बताया है. उन्होंने कहा है कि आगामी दिनों में दक्षिण और मध्य-पश्चिम में संभावित रूप से भीषण बाढ़ का भी खतरा है, क्योंकि पूर्व की ओर बढ़ रहा भयंकर तूफान विकराल होता जा रहा है. मौसम वैज्ञानिकों ने अगले चार दिन में 30 सेंटीमीटर से अधिक बारिश की संभावना जताई है.

Pritish Sahay
Pritish Sahay
12 वर्षों से टीवी पत्रकारिता और डिजिटल मीडिया में सेवाएं दे रहा हूं. रांची विश्वविद्यालय के पत्रकारिता विभाग से पढ़ाई की है. राजनीतिक, अंतरराष्ट्रीय विषयों के साथ-साथ विज्ञान और ब्रह्मांड विषयों पर रुचि है. बीते छह वर्षों से प्रभात खबर.कॉम के लिए काम कर रहा हूं. इलेक्ट्रॉनिक मीडिया में काम करने के बाद डिजिटल जर्नलिज्म का अनुभव काफी अच्छा रहा है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel