23.8 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

Sunita Williams Husband: पंड्या से विलियम्स कैसे बन गईं Sunita? कैसा था इनका लव-लाइफ

Sunita Williams Husband: सुनीता विलियम्स के पति को लेकर इन दिनों चर्चा खूब है. आइए आपको सुनीता विलियम्स के लव-लाइफ के बारे में बताते हैं.

Sunita Williams Husband: दुनिया की मशहूर अंतरिक्ष यात्री सुनीता विलियम्स इन दिनों खूब चर्चा में है. आज ही वो अंतरिक्ष से 9 महीने बाद वापस लौटी हैं. लेकिन क्या आपको मालूम है कि सुनीता पंड्या से वो सुनीता विलियम्स कैसे बनी. आज पूरी दुनिया में इसके लव लाइफ को लेकर चर्चा हो रही. आइए इनके पति माइकल जे विलियम्स के बारे में बताते हैं.

कौन हैं सुनीता विलियम्स के पति माइकल जे विलियम्स?

सुनीता विलियम्स के पति माइकल जे विलियम्स एक फेडरल मार्शल हैं और अभी वर्तमान में रिटायर्ड जीवन बिता रहे हैं. उनकी सुनीता विलियम्स से मुलाकात अमेरिकी नौसेना में हुई थी. जहां दोनों हेलिकॉप्टर उड़ाते थे. दोनों की शादी के 25 साल से ज्यादा हो चुकी है. सुनीता विलियम्स की शादी 1990 के दशक में हुई थी. माइकल अमेरिका मूल के हैं. सुनीता विलियम्स की लव स्टोरी साल 1980 में शुरू हुई. बाद में सुनीता विलियम्स ने 1987 में नेवल अकादमी से स्नातक किया. सुनीता विलियम्स ने अक्सर भारतीय होने पर गर्व किया है. सुनीता विलियम्स की तरह ही उनके पति माइकल जे विलियम्स को भी शांत व्यक्तित्व का माना जाता है.

गुजरात से है सुनीता विलियम्स और पीएम मोदी का नाता

सुनीता विलियम्स का जन्म 19 सितंबर 1965 को ओहिया के यूक्लिड में हुआ था. इसके पिता का नाम दीपक पंड्या गुजरात के मेहसाणा जिले के झूलासन गांव के रहने वाले हैं. वे बाद में डॉक्टर की पढ़ाई करने अमेरिका चले गए. कल्पना चावला के बाद सुनीता विलियम्स डूनसी भारतीय महिला हैं जो अंतरिक्ष में गई. पीएम मोदी का जन्म भी गुजरात के वडनगर में हुआ था.

सुनीता विलियम्स की नेट वर्थ (Sunita Williams Net Worth)

मार्का डॉट के अनुसार सुनीता विलियम्स और उनके पति माइकल विलियम्स की कुल संपत्ति लगभग 5 मिलियन डॉलर (लगभग 44 करोड़ रुपये) है. उनकी नेट वर्थ में उनकी सैलरी के अलावा, विभिन्न वैज्ञानिक मिशनों, पब्लिक स्पीकिंग, मीडिया अपीयरेंस और अन्य स्रोतों से होने वाली आय भी शामिल है.

Ayush Raj Dwivedi
Ayush Raj Dwivedi
आयुष डिजिटल पत्रकार हैं और इनको राजनीतिक खबरों को लिखना, वीडियो बनाना और रिसर्च करना पसंद है. इससे पहले इन्होंने न्यूज इंडिया 24*7 में बतौर कंटेन्ट राइटर और रिपोर्टर काम किया है. इनको बिहार यूपी और दिल्ली की राजनीति में विशेष रुचि है. आयुष को क्रिकेट बहुत पसंद है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel