23.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

Syria Suicide Attack : दमिश्क के चर्च में घुसा आतंकी, पहले की गोलीबारी, फिर खुद को उड़ा लिया, 20 की मौत

Syria Suicide Attack : सीरिया की राजधानी दमिश्क के एक चर्च में रविवार को प्रार्थना सभा के दौरान आत्मघाती धमाका हुआ. इसमें 20 लोगों की मौत हो गई और एक दर्जन से अधिक घायल हो गए. हमला राजधानी के अत्यधिक सुरक्षित माने जाने वाले इलाके में हुआ जिसके बाद शहर में दहशत फैल गई.

Syria Suicide Attack : एएफपी की रिपोर्ट के अनुसार, रविवार को सीरिया में एक आत्मघाती हमलावर ने एक चर्च के अंदर खुद को उड़ा लिया, जिसमें कम से कम 20 लोग मारे गए. एसोसिएटेड प्रेस के अनुसार, दमिश्क के बाहरी इलाके द्वेइला में विस्फोट उस समय हुआ जब लोग मार एलियास चर्च के अंदर प्रार्थना कर रहे थे.

ISIS ने करवाया धमाका?

राज्य न्यूज एजेंसी SANA द्वारा जारी स्वास्थ्य मंत्रालय के बयान में कहा गया है, “दमिश्क के द्वेइला क्षेत्र में सेंट एलियास चर्च को निशाना बनाकर किए गए आतंकवादी हमले में मृतकों की संख्या बढ़कर 20 हो गई है और 52 घायल हो गए हैं.”  किसी भी समूह ने तत्काल इस हमले की जिम्मेदारी नहीं ली, लेकिन सीरियाई आंतरिक मंत्रालय ने कहा कि हमले के पीछे इस्लामिक स्टेट (ISIS)समूह का एक सदस्य था.

देश के आंतरिक मंत्रालय ने एक बयान में कहा, “ISIS आतंकवादी समूह से संबद्ध एक आत्मघाती हमलावर सेंट एलियास चर्च में घुस गया. गोलीबारी शुरू कर दी, फिर विस्फोटक बेल्ट से खुद को उड़ा लिया.” सीरिया के सूचना मंत्री हमजा मुस्तफा ने हमले की निंदा करते हुए इसे आतंकवादी हमला बताया है. उन्होंने सोशल मीडिया प्लेटफार्म एक्स पर कहा, “यह कायरतापूर्ण कृत्य उन नागरिक मूल्यों के खिलाफ है जो हमें एक साथ लाते हैं.” “हम समान नागरिकता के प्रति अपनी प्रतिबद्धता से पीछे नहीं हटेंगे.

प्रत्यक्षदर्शी ने क्या कहा

लॉरेंस मामारी चर्च के अंदर मौजूद लोगों में से एक थे. उन्होंने  एएफपी को बताया कि “कोई व्यक्ति बाहर से हथियार लेकर अंदर आया” और उसने गोलीबारी शुरू कर दी. उन्होंने आगे कहा कि लोगों ने “उसे रोकने की कोशिश की, लेकिन उसने खुद को उड़ा लिया.” मामारी ने बताया कि उन्होंने घटनास्थल से लगभग 10 घायलों को निकालने में मदद की, जबकि स्थानीय लोगों ने एम्बुलेंस और अन्य इमरजेंसी सेवाओं के पहुंचने से पहले घायलों की मदद करने की कोशिश की.

पिछले साल दिसंबर में बशर अल-असद को सत्ता से हटाए जाने के बाद नए अधिकारी आए. इसके बाद बाद यह अपनी तरह का पहला हमला है.

Amitabh Kumar
Amitabh Kumar
डिजिटल जर्नलिज्म में 14 वर्षों से अधिक का अनुभव है. जर्नलिज्म की शुरूआत प्रभातखबर.कॉम से की. राष्ट्रीय-अंतर्राष्ट्रीय खबरों पर अच्छी पकड़. राजनीति,सामाजिक संबंधी विषयों पर गहन लेखन किया है. तथ्यपरक रिपोर्टिंग और विश्लेषणात्मक लेखन में रुचि. ट्रेंडिंग खबरों पर फोकस.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel