27.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

Taliban: तालिबान का चीन पर बड़ा एक्शन, अमू नदी तेल अनुबंध रद्द, अफचिन पर वादाखिलाफी के आरोप

Taliban: तालिबान सरकार ने चीन की कंपनी अफचिन के साथ अमू नदी में तेल निकालने का 25 वर्षीय अनुबंध रद्द कर दिया है. कंपनी पर निवेश न करने, ड्रिलिंग में लापरवाही, रोजगार न देने और शर्तों के उल्लंघन जैसे गंभीर आरोप लगे हैं. जांच के बाद यह फैसला लिया गया.

Taliban: अफगानिस्तान की तालिबान सरकार ने चीन की एक बड़ी कंपनी अफचिन (Afchin) के साथ हुआ 25 साल का तेल अनुबंध रद्द कर दिया है. यह अनुबंध अफगानिस्तान की अमू नदी बेसिन से तेल निकालने को लेकर हुआ था. लेकिन कंपनी की ओर से अनुबंध की शर्तों का पालन न किए जाने के कारण तालिबान शासित खान एवं पेट्रोलियम मंत्रालय ने इस समझौते को खत्म करने की घोषणा की.

मंत्रालय के प्रवक्ता हुमायूं अफगान ने जानकारी दी कि एक अंतर-मंत्रालयी समिति ने इस मामले की जांच की थी. जांच में सामने आया कि कंपनी ने निवेश नहीं किया, ड्रिलिंग और खोज जैसे जरूरी कार्यों में लापरवाही बरती, आवश्यक गारंटी देने में नाकाम रही और अफगान नागरिकों को रोजगार देने के वादे पर भी खरी नहीं उतरी. इन सभी वजहों के चलते अनुबंध को रद्द करने की सिफारिश की गई, जिसे प्रधानमंत्री कार्यालय ने स्वीकार कर लिया.

इसे भी पढ़ें: इजरायली हमलों के बाद ईरान में भूकंप! परमाणु ठिकानों पर रहस्यमय झटकों से मचा हड़कंप

अफगानिस्तान के आर्थिक विशेषज्ञों का कहना है कि देश के लिए खनन और ऊर्जा क्षेत्र की परियोजनाएं अत्यंत महत्वपूर्ण हैं, ऐसे में विदेशी कंपनियों को परियोजनाएं सौंपने से पहले कठोर जांच और पारदर्शिता आवश्यक है. तोलो न्यूज से बात करते हुए आर्थिक विशेषज्ञ मोहम्मद नबी अफगान ने कहा कि देश को तेल की सख्त जरूरत है और उसके लिए काम होना चाहिए, केवल समझौते करके काम न करना न अफगानिस्तान के हित में है और न ही कंपनी के. उन्होंने सरकार को सलाह दी कि भविष्य में ऐसे अनुबंधों में ऐसी शर्तें शामिल की जाएं, जो ठोस जिम्मेदारियां तय करें और देरी से बचा जाए. अब अफगानिस्तान में मांग उठ रही है कि स्थानीय भागीदारी वाली कंपनियों को प्राथमिकता दी जाए ताकि ऐसी विफलताओं से देश को भविष्य में नुकसान न उठाना पड़े.

इसे भी पढ़ें: पाकिस्तान ने निभाया वादा, ट्रंप के नोबेल नामांकन की सिफारिश की

Aman Kumar Pandey
Aman Kumar Pandey
अमन कुमार पाण्डेय डिजिटल पत्रकार हैं। राजनीति, समाज, धर्म पर सुनना, पढ़ना, लिखना पसंद है। क्रिकेट से बहुत लगाव है। इससे पहले राजस्थान पत्रिका के यूपी डेस्क पर बतौर ट्रेनी कंटेंट राइटर के पद अपनी सेवा दे चुके हैं। वर्तमान में प्रभात खबर के नेशनल डेस्क पर कंटेंट राइटर पद पर कार्यरत।

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel