23.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

कनाडा में गूंजा ‘जय श्रीराम’! मिसीसॉगा में स्थापित हुई उत्तरी अमेरिका की सबसे ऊंची राम प्रतिमा

Tallest Lord Ram Statue: कनाडा के मिसीसॉगा में उत्तर अमेरिका की सबसे ऊंची भगवान राम की 51 फीट ऊंची प्रतिमा का भव्य अनावरण हुआ. यह प्रतिमा Hindu Heritage Centre में स्थापित की गई है और धार्मिक आस्था का नया केंद्र बन गई है.

Tallest Lord Ram Statue: कनाडा के मिसीसॉगा शहर में रविवार को हजारों श्रद्धालुओं की मौजूदगी में भगवान राम की उत्तरी अमेरिका की सबसे ऊंची प्रतिमा का भव्य अनावरण हुआ. यह 51 फीट ऊंची प्रतिमा (जिसमें आधार और भविष्य में लगने वाली छत्र संरचना शामिल नहीं है) अब ओंटारियो के Hindu Heritage Centre में स्थापित है और यह उत्तर अमेरिका की धार्मिक और सांस्कृतिक पहचान का नया प्रतीक बन गई है.

4 साल में बना, दिल्ली में हुआ था निर्माण

यह विशालकाय प्रतिमा भारत के अयोध्या में बने श्रीराम जन्मभूमि मंदिर से प्रेरित है. इसे दिल्ली में फाइबरग्लास और मजबूत स्टील स्ट्रक्चर से तैयार किया गया है ताकि यह कनाडा की कठोर सर्दियों और 200 किलोमीटर प्रति घंटे तक की तेज़ हवाओं का सामना कर सके. हिंदू हेरिटेज सेंटर के संस्थापक आचार्य सुरिंदर शर्मा शास्त्री ने इसे “समुदाय के लिए एक आध्यात्मिक उपहार” बताया.

पढ़ें: अजी, क्या बात है! भारत को रशियन T-14 अर्माटा टैंक का ऑफर, बटन दबाते ही धुआं-धुआं होगा पाकिस्तान

Tallest Lord Ram Statue in Hindi: कहां स्थित है यह प्रतिमा?

यह स्थान टोरंटो डाउनटाउन से मात्र 30 मिनट की दूरी पर है और पब्लिक ट्रांसपोर्ट एवं हाईवे के जरिए आसानी से पहुंचा जा सकता है. इस नई प्रतिमा के अनावरण के साथ, कनाडा में बसे हिन्दू समुदाय को एक और गौरवशाली सांस्कृतिक स्थल मिला है. यहां पहले से ही BAPS श्री स्वामीनारायण मंदिर (टोरंटो), रिचमंड हिल हिन्दू मंदिर (ओंटारियो), और हिन्दू सभा मंदिर (ब्रैम्पटन) जैसे प्रमुख धार्मिक स्थल मौजूद हैं, जो अपनी भव्यता, त्योहारों और धार्मिक आयोजनों के लिए प्रसिद्ध हैं. अब यह 51 फीट ऊंची भगवान राम की प्रतिमा कनाडा और पूरे उत्तरी अमेरिका से श्रद्धालुओं को आकर्षित करेगी.

यह भी पढ़ें: Viral Video: कोरिया में भोजपुरी का तड़का, क्लासरूम में गूंजा– ‘का हो?’, ‘का हाल बा?’, ‘ठीक बा? देखें वीडियो

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel