27.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

Tamil Nadu-US News: आज अमेरिका की यात्रा पर रवाना होंगे तमिलनाडु के सीएम एमके स्टालिन

तमिलनाडु के मुख्यमंत्री स्टालिन आज अमेरिका की यात्रा के लिए रवाना होंगे. मुख्यमंत्री स्टालिन अपने इस अमेरिकी दौरे के दौरान 500 तमिलनाडु कंपनियों में निवेश पर चर्चा करेंगे.

Tamil Nadu-US News: तमिलनाडु के मुख्यमंत्री स्टालिन आज अमेरिका की यात्रा के लिए रवाना होंगे. मुख्यमंत्री स्टालिन की यह यात्रा 17 दिनों की होगी जिस दौरान वे विभिन्न कार्यक्रमों में भाग लेंगे और तमिलनाडु कंपनियों में निवेश पर चर्चा करेंगे. मुख्यमंत्री के 12 सितंबर को तमिलनाडु वापस लौटने की उम्मीद है.

यह भी पढ़ें Pakistan Punjab: बलूचिस्तान में पंजाबियों पर क्यों होते रहे हैं हमले? जानिए आजादी से आजतक की कहानी

किन मुद्दों पर होगी बात?

तमिलनाडु के मुख्यमंत्री स्टालिन अपने इस अमेरिकी दौरे के दौरान 500 तमिलनाडु कंपनियों पर निवेश पर चर्चा करेंगे. साथ ही वह विभिन्न प्रमुख औद्योगिक कंपनियों के प्रमुखों से भी मिलेंगे और उनसे भी तमिलनाडु के कंपनियों के विकास के बारे में चर्चा करेंगे.

यह भी जानें

बता दें कि स्टालिन ने अमेरिकी यात्रा की घोषणा के तुरंत बाद ही अपने कैबिनेट में फेर बदल किया था और तीन नए चेहरे शामिल किए थे. स्टालिन ने बताया कि इन सदस्यों को कुछ क्षेत्रों में डीएमके की उपस्थिति को मजबूत करने के लिए चुना गया है. स्टालिन अमेरिकी यात्रा में निवेश को आकर्षित करने और औद्योगिक नेताओं के साथ जुड़ने पर ध्यान केंद्रित करेंगे. साथ ही तमिलनाडु के आर्थिक वृद्धि और विकास में भी उनकी यह यात्रा योगदान देगा.

यह भी देखें

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel