Terror Operation: पाकिस्तान के अशांत प्रांत खैबर पख्तूनख्वा के हंगू जिले में शनिवार, 19 जुलाई 2025 को पुलिस और सुरक्षा बलों ने संयुक्त आतंकवाद-रोधी अभियान चलाया गया. इस ऑपरेशन के दौरान शिनावरी जारगारी इलाके में छिपे आतंकियों के खिलाफ कार्रवाई की गई. पुलिस को इलाके में आतंकियों की मौजूदगी की पक्की खुफिया जानकारी मिली थी, जिसके बाद यह अभियान शुरू किया गया.
Terror Operation: मुठभेड़ में मारे गए 5 आतंकी
इंडियन एक्स्प्रेस के अनुसार मुठभेड़ में मारे गए 5 आतंकी मार गए हैं. सर्च अभियान के दौरान जैसे ही सुरक्षाबलों ने इलाके की घेराबंदी शुरू की, आतंकवादियों ने फायरिंग शुरू कर दी. जवाबी कार्रवाई में कम से कम पांच आतंकवादी मारे गए. कुछ मीडिया रिपोर्टों में मृतकों की संख्या 9 भी बताई गई है. अभी भी कुछ आतंकियों के छिपे होने की आशंका जताई जा रही है.
पढ़ें: जब ओबामा के कहर से कांप उठे थे ये मुस्लिम देश, 1 साल की बमबारी से हो गया था धुआं-धुआं
अफसरों की बहादुरी, तीन घायल
इस ऑपरेशन के दौरान हंगू जिले के DPO (जिला पुलिस प्रमुख) मोहम्मद खालिद, एक SHO और एक मेजर रैंक के सेना अधिकारी गोली लगने से घायल हो गए. बताया गया है कि DPO खालिद को तीन गोलियां लगीं और उन्हें इलाज के लिए पहले खोत और फिर पेशावर के अस्पताल में भर्ती कराया गया, जहां उनकी हालत अब स्थिर है.
पुलिस और सेना ने इलाके की घेराबंदी बढ़ा दी है. चारों ओर सुरक्षा बल हाई अलर्ट पर हैं और ऑपरेशन अब भी जारी है. ऐसे इलाकों में अतिरिक्त बल भेजे गए हैं ताकि बचे हुए आतंकियों को दबोचा जा सके.
नेताओं की प्रतिक्रिया (Pakistan Khyber Paktunkhwa)
घटना की जानकारी मिलने के बाद गृहमंत्री मोहसिन नकवी ने DPO से फोन पर बात की और उनके साहस की तारीफ की. IG खैबर पख्तूनख्वा पुलिस ने कहा कि DPO खालिद पूरी तरह होश में हैं और उनका मनोबल मजबूत है. वहीं, राष्ट्रपति आसिफ अली जरदारी ने ऑपरेशन में हिस्सा ले रहे सुरक्षाकर्मियों को सलाम किया और घायलों के शीघ्र स्वस्थ होने की कामना की.
खैबर पख्तूनख्वा पाकिस्तान का वह क्षेत्र है जो लंबे समय से आतंकवादी गतिविधियों से प्रभावित रहा है. 2025 के ग्लोबल टेररिज्म इंडेक्स में पाकिस्तान को आतंकवाद से सबसे ज्यादा प्रभावित देशों में दूसरा स्थान दिया गया है. पिछले एक साल में KP में आतंकवादी हमलों में 40% से ज्यादा की वृद्धि दर्ज की गई है.