27.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

थाईलैंड-कंबोडिया सीमा पर बढ़ते तनाव के बीच भारतीय दूतावास ने जारी की चेतावनी

Thailand Cambodia Border Clash: थाईलैंड-कंबोडिया सीमा पर जारी हिंसा के बीच भारतीय दूतावास ने एडवाइजरी जारी की है. 7 संवेदनशील प्रांतों में यात्रा से बचने की अपील की गई है. अब तक 16 लोगों की मौत और दर्जनों घायल. जानें किन इलाकों में नहीं जाएं भारतीय नागरिक.

Thailand Cambodia Border Clash: थाईलैंड और कंबोडिया के बीच सीमा पर चल रहे तनाव और हिंसक झड़पों के बीच भारतीय दूतावास ने थाईलैंड में रह रहे या वहां यात्रा करने की योजना बना रहे तो भारतीय नागरिकों के लिए शुक्रवार (25 जुलाई) को एक एडवाइजरी जारी की है. दूतावास ने नागरिकों को कुछ विशेष क्षेत्रों की यात्रा से बचने और आधिकारिक स्रोतों से लगातार जानकारी लेने की सलाह दी है.

Thailand Cambodia Border Clash: इन 7 प्रांतों में यात्रा से बचें

भारतीय दूतावास द्वारा जारी सूचना में कहा गया है कि भारत के नागरिकों को थाईलैंड के जिन सात प्रांतों की यात्रा से फिलहाल परहेज करना चाहिए, वे हैं उबोन राचथानी, सुरिन, सिसाकेत, बुरीराम, सा कैओ, चान्ताबुरी और त्राट. दूतावास ने अपने X (पूर्व ट्विटर) हैंडल पर पोस्ट किया है आउट बताया थाईलैंड-कंबोडिया सीमा के पास की स्थिति को देखते हुए सभी भारतीय यात्रियों को सलाह दी जाती है कि वे यात्रा से पहले थाईलैंड के आधिकारिक स्रोतों जैसे TAT न्यूज रूम से अद्यतन जानकारी प्राप्त करें.

पढ़ें: Shiv Temple: सावन में शिव मंदिर को लेकर दो देशों में छिड़ी युद्ध, जानें कहां हुई ये टकराव

थाई सरकार ने 20 स्थानों पर लगाया प्रतिबंध

थाईलैंड की पर्यटन प्राधिकरण (Tourism Authority of Thailand) ने उन इलाकों की सूची भी साझा की है जहां यात्रा करना फिलहाल सुरक्षित नहीं माना जा रहा है. इन 20 स्थानों में भारत द्वारा बताए गए 7 प्रांत भी शामिल हैं. सरकार ने इन स्थानों पर आम नागरिकों की आवाजाही पर रोक लगा दी है.

हेल्पलाइन नंबर और जानकारी के स्रोत

यात्रा से जुड़ी किसी भी तरह की जानकारी के लिए थाई पर्यटन विभाग ने एक हेल्पलाइन नंबर भी जारी किया है. यात्रियों से कहा गया है कि वे जरूरत पड़ने पर TAT कॉल सेंटर 1672 पर संपर्क करें या संबंधित प्रांतीय कार्यालयों से जानकारी लें.

पढ़ें: Thailand Cambodia Conflict: मंदिर बना युद्ध का कारण? थाईलैंड-कंबोडिया में हालात बेकाबू

संघर्ष में अब तक 16 की मौत, हालात युद्ध जैसे

24 जुलाई (गुरुवार) को थाईलैंड-कंबोडिया सीमा पर हिंसक झड़प शुरू हुई थी. इस टकराव में अब तक कम से कम 16 लोगों की मौत हो चुकी है, जिनमें एक सैनिक और कुछ बच्चे भी शामिल हैं. वहीं 15 सैनिक और 30 आम नागरिक घायल हुए हैं. हजारों की संख्या में लोग अपने घर छोड़कर सुरक्षित स्थानों की ओर पलायन कर रहे हैं. थाईलैंड के कार्यवाहक प्रधानमंत्री फुमथाम वेचयाचाई ने चेतावनी दी है कि मौजूदा हालात नियंत्रण से बाहर जा सकते हैं. उन्होंने कहा यह घुसपैठ और आक्रामक कार्रवाई का मामला बन चुका है. स्थिति गंभीर है और पूर्ण युद्ध में तब्दील हो सकती है. अभी यह भारी हथियारों से हो रहा टकराव है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel