24.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

Thailand Cambodia War: थाईलैंड और कंबोडिया के बीच भीषण युद्ध, 33 की मौत, 168000 से अधिक लोग विस्थापित

Thailand Cambodia War: थाईलैंड और कंबोडिया के बीच भीषण युद्ध जारी है. तीन दिनों से जारी संघर्ष में अब तक 33 लोगों की मौत हो चुकी है. जबकि 168000 लोग विस्थापित हो चुके हैं. दोनों पर युद्ध विराम के लिए अंतरराष्ट्रीय दबाव बढ़ रहा है.

Thailand Cambodia War: थाईलैंड और कंबोडिया में दोनों ओर से गोलीबारी जारी है. गुरुवार को सीमा पर एक बारूदी सुरंग में विस्फोट होने सेपांच थाई सैनिकों के घायल होने के बाद संघर्ष फिर से भड़क गया. कंबोडियाई और थाई अधिकारियों ने जवाबी कार्रवाई करने का दावा किया है. दोनों देशों ने अपने राजदूतों को वापस बुला लिया है. थाईलैंड ने कंबोडिया से लगी अपनी उत्तर-पूर्वी सीमा को बंद कर दिया है.

कंबोडिया में 13 और थाईलैंड में 20 लोगों की मौत

कंबोडिया के अधिकारियों ने शनिवार को 12 और लोगों की मौत होने की सूचना दी, जिससे देश में मरने वाले लोगों की संख्या बढ़कर 13 हो गई. दूसरी ओर थाईलैंड के अधिकारियों ने कहा कि एक सैनिक की मौत के बाद मृतकों की संख्या 20 हो गई, जिनमें अधिकतर आम लोग हैं.

ये भी पढ़ें: थाईलैंड और कंबोडिया में किसकी सेना है ज्यादा ताकतवर? युद्ध होने पर कौन होगा विजेता?

दोनों देशों के बीच लंबे समय से जारी है सीमा विवाद

थाईलैंड और कंबोडिया के बीच 800 किलोमीटर लंबी सीमा दशकों से विवादित रही है, लेकिन पिछले टकराव सीमित और संक्षिप्त रहे हैं. मौजूदा तनाव मई में तब शुरू हुआ जब एक टकराव में एक कंबोडियाई सैनिक की मौत हो गई. इससे कूटनीतिक तनाव पैदा हो गया और थाईलैंड की घरेलू राजनीति में उथल-पुथल मच गई.

कंबोडिया का आरोप थाईलैंड ने तोपों से दागे गोले

कंबोडिया के रक्षा मंत्रालय ने कहा कि थाईलैंड ने शनिवार तड़के पुरसात प्रांत में कई जगहों पर पांच भारी तोपों से गोले दागे. कंबोडिया ने इसे अकारण और पूर्वनियोजित आक्रामक कार्रवाई बताया. इधर थाईलैंड की सेना ने कंबोडियाई नागरिक स्थलों को निशाना बनाने से इनकार किया है और कंबोडिया पर आवासीय क्षेत्रों के पास हथियार तैनात करके मानव ढाल का इस्तेमाल करने का आरोप लगाया.

ArbindKumar Mishra
ArbindKumar Mishra
मुख्यधारा की पत्रकारिता में 14 वर्षों से ज्यादा का अनुभव. खेल जगत में मेरी रुचि है. वैसे, मैं राष्ट्रीय और अंतर्राष्ट्रीय खबरों पर काम करता हूं. झारखंड की संस्कृति में भी मेरी गहरी रुचि है. मैं पिछले 14 वर्षों से प्रभातखबर.कॉम के लिए काम कर रहा हूं. इस दौरान मुझे डिजिटल मीडिया में काम करने का काफी अनुभव प्राप्त हुआ है. फिलहाल मैं बतौर शिफ्ट इंचार्ज कार्यरत हूं.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel