24.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

कंबोडिया से सीमा संघर्ष में थाईलैंड ने तैनात किए F-16 फाइटर जेट, हालात बेकाबू

Thailand Deploys F 16 Aircraft: थाईलैंड और कंबोडिया के बीच सीमा विवाद ने तूल पकड़ लिया है. गोलीबारी, सैनिकों के घायल होने और एफ-16 की तैनाती के बीच तनाव चरम पर है. दोनों देश एक-दूसरे पर हमला शुरू करने का आरोप लगा रहे हैं. स्थिति बेहद नाजुक बनी हुई है.

Thailand Deploys F 16 Aircraft: थाईलैंड और कंबोडिया की सीमा पर विवादित इलाके में गुरुवार (24 जुलाई) को सशस्त्र संघर्ष भड़क उठा है . दोनों देशों ने एक-दूसरे पर पहले गोली चलाने का आरोप लगाया है. लंबे समय से बढ़ते तनाव और कूटनीतिक खींचतान के बीच थाईलैंड ने सीमा पर F-16 लड़ाकू जेट तैनात कर दिए हैं.

संघर्ष के ठीक पहले थाईलैंड ने कंबोडिया से अपना राजदूत वापस बुला लिया और कंबोडिया के थाईलैंड स्थित राजदूत को देश छोड़ने का आदेश दिया. यह कार्रवाई उस वक्त हुई जब थाईलैंड के दो सैनिकों को सीमा के विवादित इलाके में हाल ही में रखे गए खतरनाक माइन से चोटें आईं और एक सैनिक का पैर कट गया. (Thailand Deploys F 16 Aircraft in Hindi)

सीमा पर ड्रोन और भारी हथियारों के साथ तैनाती

थाईलैंड की सेना ने बताया कि कंबोडिया ने सीमा के पास ताओ मान थोम मंदिर के पास निगरानी ड्रोन भेजा और भारी हथियारों से लैस सैनिक तैनात किए. इस इलाके को दोनों देशों ने अपना दावा जताया है. थाईलैंड की सेना के एक प्रवक्ता के अनुसार कंबोडियाई सैनिकों ने फायरिंग की, जिसमें दो थाई सैनिक घायल हुए. कंबोडिया के रक्षा मंत्रालय ने इस पर पलटवार करते हुए कहा कि थाईलैंड के सैनिकों ने बिना वजह घुसपैठ की और कंबोडियाई सेना ने अपने बचाव में कार्रवाई की.

पूर्व प्रधानमंत्री हून सेन ने भी जताई चिंता

कंबोडिया के पूर्व प्रधानमंत्री हून सेन ने फेसबुक पोस्ट में कहा कि थाईलैंड की सेना ने उनके दो प्रांतों को तोपखाने से निशाना बनाया है. थाईलैंड के सेना प्रवक्ता ने भी कंबोडिया की फायरिंग की पुष्टि की है. थाईलैंड के कार्यवाहक प्रधानमंत्री फुमथाम वेचयाचाई ने कहा कि स्थिति नाजुक है और वे अंतरराष्ट्रीय कानून का पालन करेंगे.

सीमा विवाद का लंबा इतिहास

थाईलैंड और कंबोडिया के बीच 817 किलोमीटर लंबी सीमा के कई हिस्सों पर सीमा रेखा स्पष्ट नहीं है, जिसके कारण पिछले कई दशकों में दोनों देशों के बीच कई बार झड़पें हुई हैं. 2011 में तोपखाने के एक सप्ताह तक चले युद्ध में दर्जनों लोग मारे गए थे. मई 2025 में भी कंबोडियाई सैनिक की हत्या के बाद दोनों देशों के बीच तनाव फिर से बढ़ गया था.

Thailand Deploys F 16 Aircraft: राजनीतिक संकट और स्थानीय लोगों की चिंता

थाईलैंड की प्रधानमंत्री पैटोंगटर्न शिनावतरा ने कंबोडिया के हून सेन से फोन पर विवाद सुलझाने की कोशिश की, लेकिन बातचीत का लीक होना थाईलैंड में राजनीतिक संकट का कारण बना और उन्हें निलंबित कर दिया गया. थाईलैंड के सुरिन प्रांत के गवर्नर चमनान चुंटा ने स्थानीय लोगों से घरों में रहने और जरूरत पड़ने पर सुरक्षित जगहों पर चले जाने की अपील की है.

माइन की समस्या और आरोप-प्रत्यारोप

कंबोडिया में दशकों पुरानी गृहयुद्ध की वजह से लाखों माइन अभी भी मौजूद हैं, जिन्हें निकालने के लिए अभियान चल रहे हैं. थाईलैंड का आरोप है कि हाल ही में सीमा क्षेत्र में माइन लगाई गई हैं, जबकि कंबोडिया इसे बेबुनियाद कहता है. दोनों देशों के बीच तनाव अभी जारी है और स्थिति नाजुक बनी हुई है. दोनों पक्षों ने एक-दूसरे पर आरोप-प्रत्यारोप जारी रखे हैं और अंतरराष्ट्रीय समुदाय की नजरें इस विवाद पर टिकी हुई हैं.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel