24.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

थाईलैंड में PM मोदी का संदेश: ‘विस्तारवाद नहीं, विकासवाद’, भूकंप पीड़ितों के प्रति व्यक्त की संवेदना

Thailand PM Modi Message: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने थाईलैंड में बिम्सटेक शिखर सम्मेलन के दौरान कहा कि भारत ‘विस्तारवाद नहीं, विकासवाद’ में विश्वास रखता है. उन्होंने भारत-थाईलैंड सहयोग को मजबूत करने पर जोर दिया और हाल ही में आए भूकंप पीड़ितों के प्रति गहरी संवेदना व्यक्त की.

Thailand PM Modi Message: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी गुरुवार को बिम्सटेक (बंगाल की खाड़ी बहु-क्षेत्रीय तकनीकी और आर्थिक सहयोग पहल) के छठे शिखर सम्मेलन में भाग लेने के लिए थाईलैंड पहुंचे. इस यात्रा के दौरान उन्होंने थाईलैंड की प्रधानमंत्री पैतोंगतार्न शिनवात्रा से मुलाकात की. दोनों नेताओं के बीच द्विपक्षीय संबंधों को मजबूत करने और क्षेत्रीय सहयोग बढ़ाने को लेकर चर्चा हुई.

भारत-थाईलैंड सहयोग को नई ऊंचाइयों तक ले जाने पर जोर

प्रधानमंत्री मोदी ने इस मुलाकात के दौरान भारत और थाईलैंड के बीच आर्थिक, सांस्कृतिक और रणनीतिक साझेदारी को और मजबूत करने की प्रतिबद्धता दोहराई. उन्होंने कहा कि भारत ‘आसियान एकता’ और ‘आसियान केंद्रीयता’ का पूर्ण समर्थन करता है. इंडो-पैसिफिक क्षेत्र में स्वतंत्र, खुली और नियम-आधारित व्यवस्था को कायम रखना भारत और थाईलैंड दोनों की प्राथमिकता है.

पीएम मोदी ने जोर देकर कहा कि भारत ‘विस्तारवाद’ के बजाय ‘विकासवाद’ की नीति में विश्वास रखता है. उन्होंने यह भी बताया कि भारत के पूर्वोत्तर राज्यों और थाईलैंड के बीच पर्यटन, संस्कृति और शिक्षा के क्षेत्र में सहयोग को बढ़ाने पर विशेष जोर दिया जा रहा है.

भारत-थाईलैंड संबंधों को रणनीतिक साझेदारी तक ले जाने का निर्णय

प्रधानमंत्री मोदी ने घोषणा की कि भारत-थाईलैंड संबंधों को अब रणनीतिक साझेदारी के स्तर तक ले जाया जाएगा. उन्होंने कहा कि भारत की ‘एक्ट ईस्ट’ नीति और हिंद-प्रशांत दृष्टिकोण में थाईलैंड की महत्वपूर्ण भूमिका है.

भारत और थाईलैंड के सांस्कृतिक संबंधों को मिली नई पहचान

भारत और थाईलैंड के बीच सांस्कृतिक और आध्यात्मिक संबंध प्राचीन समय से चले आ रहे हैं. इस कड़ी में प्रधानमंत्री मोदी की यात्रा के अवसर पर थाईलैंड सरकार ने ‘रामायण’ के भित्ति चित्रों पर आधारित विशेष डाक टिकट जारी किया. प्रधानमंत्री मोदी ने इसके लिए थाईलैंड सरकार का आभार व्यक्त किया. उन्होंने कहा कि यह ऐतिहासिक पहल भारत-थाईलैंड के सांस्कृतिक संबंधों की गहराई को दर्शाती है.

थाईलैंड भूकंप पीड़ितों के प्रति पीएम मोदी ने जताई संवेदना

अपनी यात्रा के दौरान प्रधानमंत्री मोदी ने हाल ही में थाईलैंड और म्यांमार में आए भूकंप के कारण हुए जानमाल के नुकसान पर गहरी संवेदना व्यक्त की. उन्होंने कहा कि भारत की जनता की ओर से वह पीड़ित परिवारों के प्रति सहानुभूति प्रकट करते हैं और घायलों के शीघ्र स्वस्थ होने की प्रार्थना करते हैं.

बिम्सटेक सम्मेलन में पीएम मोदी का सम्मान

थाईलैंड में पहुंचने के बाद प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का भव्य स्वागत किया गया. उन्हें ‘गार्ड ऑफ ऑनर’ दिया गया. इसके अलावा, उन्होंने थाईलैंड की पारंपरिक रामायण प्रस्तुति ‘रामकियेन’ का भी आनंद लिया. प्रधानमंत्री की इस यात्रा को भारत और थाईलैंड के बीच संबंधों को और अधिक मजबूत बनाने की दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम माना जा रहा है.

इसे भी पढ़ें: 5000 मौत, हिंदू इलाका और एक काली रात, जिंजीरा नरसंहार की दर्दनाक कहानी

इसे भी पढ़ें: पाकिस्तानी लड़कियों को चाहिए हिंदुस्तानी दूल्हा? धर्म बदलने को तैयार

Aman Kumar Pandey
Aman Kumar Pandey
अमन कुमार पाण्डेय डिजिटल पत्रकार हैं। राजनीति, समाज, धर्म पर सुनना, पढ़ना, लिखना पसंद है। क्रिकेट से बहुत लगाव है। इससे पहले राजस्थान पत्रिका के यूपी डेस्क पर बतौर ट्रेनी कंटेंट राइटर के पद अपनी सेवा दे चुके हैं। वर्तमान में प्रभात खबर के नेशनल डेस्क पर कंटेंट राइटर पद पर कार्यरत।

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel