World War III: अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने मध्य पूर्व और यूरोप में चल रहे युद्धों को लेकर गंभीर चिंता व्यक्त की है. वहीं तीसरे विश्व युद्ध को लेकर अपनी राय भी साझा की है. मियामी में एक सभा को संबोधित करते हुए ट्रंप ने कहा कि वर्तमान हालात को देखते हुए तीसरा विश्व युद्ध ज्यादा दूर नहीं है. हालांकि, उन्होंने यह भी दावा किया कि उनका राष्ट्रपति पद इसे होने से रोक सकता है. ट्रंप ने कहा, “मेरे पास तीसरे विश्व युद्ध को रोकने का एक ठोस प्लान है और हम दुनिया भर में युद्धों को समाप्त करने और शांति बहाल करने की दिशा में तेजी से कदम बढ़ा रहे हैं.”
डोनाल्ड ट्रंप ने तीसरे विश्व युद्ध की जताई आशंका
रिपोर्ट के अनुसार, ट्रंप ने सीएनएन से कहा, “अगर हम मध्य पूर्व और यूक्रेन में हुई मौतों को देखें, तो आप समझ सकते हैं कि हम तीसरे विश्व युद्ध से ज्यादा दूर नहीं हैं.” इसके साथ ही, ट्रंप ने पूर्ववर्ती राष्ट्रपति बाइडेन के प्रशासन पर भी निशाना साधते हुए कहा कि यदि एक साल और बाइडेन का शासन चलता, तो दुनिया निश्चित रूप से तीसरे विश्व युद्ध को देख रही होती, लेकिन अब जब मैं राष्ट्रपति हूं तो ऐसा कुछ नहीं होने वाला.
यूक्रेन युद्ध पर ट्रंप ने अमेरिकी और रूसी प्रतिनिधियों के सऊदी अरब में हुए संवाद को शांति की दिशा में महत्वपूर्ण कदम बताया। इसके अलावा, ट्रंप ने यूक्रेनी राष्ट्रपति वोलोडिमिर जेलेंस्की की आलोचना करते हुए उन्हें “मामूली सफल कॉमेडियन” कहा और आरोप लगाया कि जेलेंस्की बिना चुनाव के सत्ता में आए हैं और तानाशाह की तरह कार्य कर रहे हैं. ट्रंप का यह बयान अमेरिका के बदलते रुख को दर्शाता है, क्योंकि पहले अमेरिका यूक्रेन का समर्थन कर रहा था, लेकिन अब ट्रंप प्रशासन के आने के बाद रूस के पक्ष में नजर आ रहा है.