24.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

दुनिया का सबसे तेज फाइटर जेट भारत के बेड़े में, पाकिस्तान यहां भी फुस्स

Top 5 Fastest Fighter Jets World: दुनिया के सबसे तेज फाइटर जेट्स की लिस्ट में शामिल हैं MiG-25, MiG-31, F-15, Su-27 और MiG-23. जानिए इनके स्पीड रिकॉर्ड और खासियतें.

Top 5 Fastest Fighter Jets World: आधुनिक युद्धों में जहां स्टील्थ तकनीक और स्मार्ट हथियारों की भूमिका अहम हो गई है, वहीं रफ्तार आज भी किसी भी लड़ाकू विमान की सबसे बड़ी ताकत मानी जाती है. लड़ाकू विमानों की दुनिया में कई ऐसे जेट हैं, जो महज चंद सेकेंड में दुश्मन को मात देने की क्षमता रखते हैं. आइए जानते हैं दुनिया के पांच सबसे तेज फाइटर जेट्स के बारे में, जो अपने स्पीड और तकनीक से दुश्मनों के लिए खौफ बन चुके हैं.

Top 5 Fastest Fighter Jets World in Hindi: MiG-25 फॉक्सबैट  

मिकोयान-गुरेविच द्वारा विकसित MiG-25 एक सोवियत फाइटर जेट है, जो खास तौर पर टोही और इंटरसेप्शन मिशनों के लिए बनाया गया था. इसे 1970 में वायुसेना में शामिल किया गया था और यह आज भी दुनिया का सबसे तेज सर्विस में मौजूद फाइटर जेट है. इसकी अधिकतम गति मैक 2.83 यानी करीब 3,000 किलोमीटर प्रति घंटा है. यह विमान अमेरिका के XB-70 जैसे हाई-एल्टीट्यूड बमवर्षकों को रोकने के लिए डिजाइन किया गया था.

पढ़ें: ड्रोन से तबाही बरसाने को तैयार भारत, ULPGM-V3 मिसाइल ने उड़ाई पाकिस्तान की नींद

MiG-31 

MiG-25 का ही उन्नत संस्करण है MiG-31. यह दो सीटों और दो इंजनों वाला लंबी दूरी तक उड़ने वाला लड़ाकू विमान है. इसकी स्पीड भी मैक 2.83 यानी लगभग 3,000 किमी/घंटा है. इसकी सबसे बड़ी ताकत इसका एडवांस्ड रडार सिस्टम है, जो एक साथ कई टारगेट को ट्रैक कर सकता है. यह अन्य विमानों को दिशा-निर्देश देने का भी काम करता है, जिससे यह एक तरह से उड़ता हुआ रडार स्टेशन बन जाता है.

F-15 ईगल  

अमेरिकी वायुसेना का प्रमुख फाइटर जेट F-15, मैकडॉनेल डगलस (अब बोइंग) कंपनी द्वारा 1970 के दशक में विकसित किया गया था. इसकी अधिकतम रफ्तार मैक 2.5 (करीब 2,655 किमी/घंटा) है. यह विमान एयर सुपरिओरिटी के लिए बनाया गया था और आज भी अपनी ताकत, गति और सटीकता के लिए जाना जाता है. यह सिंगल और डबल सीट दोनों संस्करणों में उपलब्ध है.

इसे भी पढ़ें: Weakest Armies In The World: इन 10 देशों की सेनाएं सबसे कमजोर, एक के पास तो सेना ही नहीं!

Su-27  

सुखोई द्वारा निर्मित Su-27, जिसे नाटो ‘फ्लैंकर’ कहता है, सोवियत संघ का एक और ताकतवर फाइटर जेट है. इसकी अधिकतम गति मैक 2.35 (करीब 2,500 किमी/घंटा) है. यह विमान अमेरिका के F-15 को टक्कर देने के लिए बनाया गया था. रूस, भारत, चीन और वियतनाम जैसे देश इसे अपनी वायुसेना में इस्तेमाल करते हैं.

MiG-23  

MiG-23 को सोवियत संघ ने पुराने MiG-21 की जगह लेने के लिए तैयार किया था. इसकी खासियत है वेरिएबल-स्वीप विंग तकनीक, यानी उड़ान के दौरान इसके पंखों का आकार बदला जा सकता है. यह विमान इंटरसेप्टर और ग्राउंड अटैक दोनों मिशनों के लिए उपयुक्त है. इसकी अधिकतम गति भी मैक 2.35 (करीब 2,499 किमी/घंटा) है.

इसे भी पढ़ें: ये हैं दुनिया के 5 सबसे ताकतवर देश, जिनसे थर्राती है पूरी दुनिया; भारत है इस नंबर पर

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel