Trade War : अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप का कनाडा के प्रधानमंत्री जस्टिन ट्रूडो पर हमला जारी है. उन्होंने ट्रूडो पर आरोप लगाया कि अमेरिका द्वारा हाल ही में कनाडा पर लगाए गए 25 प्रतिशत टैरिफ के लिए वे काफी हद तक जिम्मेदार हैं. ट्रंप ने आरोप लगाया कि ट्रूडो टैरिफ मुद्दे का इस्तेमाल चुनावी रणनीति के तौर पर फिर से चुनाव जीतने के लिए कर रहे हैं. अमेरिकी राष्ट्रपति ने ट्रुथसोशल पर यह बात लिखी.
डोनाल्ड ट्रंप ने ट्रुथसोशल पर लिखा, “मानें या न मानें, कनाडा के लिए जस्टिन ट्रू ने बहुत ही खराब काम किया. मुझे लगता है कि वो टैरिफ वॉर का यूज करने में लगे हुए हैं, ताकि वे फिर से प्रधानमंत्री पद के लिए चुनाव लड़ सकें. यह देखना बहुत मजेदार है!”
इम्पोर्ट पर 25 प्रतिशत टैरिफ अमेरिका ने लगाया
डोनाल्ड ट्रंप प्रशासन ने कनाडा से इम्पोर्ट वस्तुओं पर 25 प्रतिशत टैरिफ लगाया है. इसमें जस्टिन ट्रूडो पर अमेरिका में सिंथेटिक ड्रग फेंटेनाइल के फ्लो को रोकने के लिए पर्याप्त कदम नहीं उठाने का आरोप लगाया गया है. यह टैरिफ मंगलवार को लागू हुआ. इससे सालाना 2.2 ट्रिलियन डॉलर का व्यापार प्रभावित हो सकता है.
अमेरिकी इम्पोर्ट पर 25 प्रतिशत रिस्पॉन्ड टैरिफ कनाडा ने लगाया
ट्रूडो ने 20.82 बिलियन डॉलर के अमेरिकी इम्पोर्ट पर 25 प्रतिशत रिस्पॉन्ड टैरिफ लगाया. आगे के उपायों की चेतावनी दी. कनाडा ने अमेरिका के साथ परामर्श के लिए विश्व व्यापार संगठन (WTO) से भी संपर्क किया है. ट्रूडो ने कहा कि उनका देश निकट भविष्य में अमेरिका के साथ ट्रेड वॉर में रहेगा, जो कि उसका सबसे बड़ा व्यापारिक साझेदार है. ट्रूडो ने कहा कि कनाडा टैरिफ के बारे में ट्रंप प्रशासन के वरिष्ठ अधिकारियों के साथ बातचीत जारी रखेगा. उन्होंने दोहराया कि उनका टारगेट स्थिति सामान्य करना है.
पढ़ें प्रभात खबर की प्रीमियम स्टोरी : Magadha Empire : बिम्बिसार ने अपनी सुदृढ़ प्रशासनिक व्यवस्था से मगध को किया सशक्त, ऐसे हुआ पतन
राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप के साथ बातचीत के एक दिन बाद ट्रूडो ने कहा, “मैं इस बात की पुष्टि कर सकता हूं कि हम निकट भविष्य में भी अमेरिका द्वारा शुरू किए गए ट्रेड वॉर में उलझे रहेंगे.”