Train Accident Video : पश्चिमी रूस के ब्रांस्क क्षेत्र में शनिवार रात एक पुल ढह गया. इससे यात्री ट्रेन पटरी से उतर गई, जिसमें कम से कम 7 लोगों की मौत और 28 घायल हो गए. ट्रेन मॉस्को से क्लिमोव जा रही थी और विगोनिचस्की जिले में हादसा हुआ. मॉस्को रेलवे की ओर से इसकी जानकारी दी गई है. पुल ढहने की वजह ‘परिवहन कार्यों में अवैध हस्तक्षेप’ बताई गई है, लेकिन इस पर कोई विस्तृत जानकारी नहीं दी गई. हादसे का वीडियो सोशल मीडिया पर शेयर किया जा रहा है. आप भी देखें ये वीडियो.
Bridge collapses in Russia's Bryansk Region, causing train derailment – reports
— Emeka Gift Official (@EmekaGift100) May 31, 2025
A bridge collapsed in the Vygonichsky District of Russia’s Bryansk Region, resulting in an accident involving a train and several vehicles, according to regional Governor Alexander Bogomaz. Emergency… pic.twitter.com/eQ2SDWmKFo
मरने वालों में ट्रेन का ड्राइवर भी
ब्रांस्क के गवर्नर अलेक्जेंडर बोगोमाज ने टेलीग्राम पर हादसे की जानकारी दी. उन्होंने कहा कि हादसे की जानकारी सही है और इमरजेंसी टीम मौके पर काम कर रही हैं. रूस की मिनिस्ट्री ऑफ इमरजेंसी ने बताया कि यह दुर्घटना फेडरल हाईवे के पास हुई है. हादसे के बाद कई बचाव दल भेजे गए हैं. सरकारी न्यूज एजेंसियां RIA और TASS ने बताया कि मरने वालों में ट्रेन का ड्राइवर भी है. कुछ टेलीग्राम चैनलों ने कहा कि पुल को जानबूझकर गिराया गया हो सकता है, लेकिन इसकी पुष्टि नहीं हुई है. यूक्रेन की तरफ से अभी कोई जवाब हादसे को लेकर नहीं आया है.