Train Derail : पाकिस्तान के लाहौर के पास ट्रेन की कई बोगियां पटरी से उतर गईं, जिससे कम से कम 30 यात्री घायल हो गए. अधिकारियों की ओर से यह जानकारी दी गई. पाकिस्तान रेलवे के अनुसार, लाहौर से रावलपिंडी जा रही इस्लामाबाद एक्सप्रेस शुक्रवार शाम लाहौर से करीब 50 किमी दूर शेखूपुरा के काला शाह काकू में पटरी से उतर गई. पाकिस्तान रेलवे ने शुक्रवार रात एक बयान जारी किया. इसमें बताया गया कि शेखूपुरा में ट्रेन की कम से कम 10 बोगियां पटरी से उतर गईं, जिससे करीब 30 यात्री घायल हुए हैं. इनमें से तीन की हालत गंभीर है. राहत दल मौके पर पहुंचे और घायलों को पास के अस्पताल में भर्ती कराया गया.
कुछ यात्री अभी भी डिब्बों में फंसे हैं
इस बीच, अधिकारियों ने बताया कि कुछ यात्री अभी भी डिब्बों में फंसे हुए हैं और उन्हें बचाने के प्रयास जारी हैं. रेलवे ने बताया कि अब तक किसी की मौत की सूचना नहीं है. साथ ही यह भी बताया कि ट्रेन की बोगियां लाहौर रेलवे स्टेशन से रवाना होने के लगभग आधे घंटे बाद पटरी से उतरीं. रेल मंत्री मुहम्मद हनीफ अब्बासी ने ट्रेन हादसे का संज्ञान लिया. उन्होंने रेलवे के सीईओ व डिविजनल सुपरिटेंडेंट को मौके पर जाकर स्थिति की निगरानी करने का निर्देश दिया. साथ ही उन्होंने मामले की जांच शुरू कर 7 दिनों के भीतर रिपोर्ट सौंपने को भी कहा.