23.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

पाकिस्तान को अमेरिका ने दिया झटका, TRF को घोषित किया आतंकवादी संगठन

TRF Terrorist Organisation : द रेजिस्टेंस फ्रंट (टीआरएफ) पाकिस्तान स्थित आतंकी संगठन लश्कर-ए-तैयबा का मुखौटा संगठन है, जो कश्मीर में आतंकी हमलों को अंजाम देता है. 22 अप्रैल 2025 को पहलगाम की बैसरन घाटी में टीआरएफ ने हमला कर 26 पर्यटकों की गोली मारकर हत्या कर दी थी. इस संगठन पर अमेरिका ने लगाम लगाई है.

TRF Terrorist Organisation : अमेरिकी सरकार ने द रेजिस्टेंस फ्रंट (TRF) को ‘विदेशी आतंकवादी संगठन’ घोषित कर दिया है. अमेरिकी विदेश मंत्री मार्को रुबियो की ओर से इसकी घोषणा की. 22 अप्रैल 2025 को कश्मीर के पहलगाम की बैसरन घाटी में हुए आतंकी हमले की जिम्मेदारी इसी आतंकी संगठन ने ली थी. इस हमले में पाकिस्तान समर्थित आतंकियों ने 26 पर्यटकों की हत्या कर दी थी.

TRF पाकिस्तान स्थित आतंकी संगठन लश्कर-ए-तैयबा (LeT) का मुखौटा संगठन है, जो कश्मीर में आतंकी हमलों को अंजाम देता है. अमेरिकी विदेश मंत्री मार्को रुबियो ने इसे लश्कर-ए-तैयबा से जुड़ा बताया है. लश्कर-ए-तैयबा एक संयुक्त राष्ट्र द्वारा घोषित आतंकी संगठन है, जिसका मुख्यालय पाकिस्तान में है.

भारत में नागरिकों पर सबसे घातक आतंकी हमला

अमेरिकी विदेश मंत्री रुबियो ने कहा कि टीआरएफ को आतंकवादी संगठन घोषित किया जाता है. ऐसा करना अमेरिका की राष्ट्रीय सुरक्षा, आतंकवाद के खिलाफ लड़ाई और पहलगाम हमले के लिए न्याय की ट्रंप प्रशासन की प्रतिबद्धता को दिखाता है. टीआरएफ ने इस हमले की जिम्मेदारी ली थी, जिसे अमेरिकी अधिकारियों ने 2008 के मुंबई हमलों के बाद भारत में नागरिकों पर सबसे घातक आतंकी हमला बताया.

यह भी पढ़ें : Pahalgam Attack : हुआ बड़ा खुलासा! पाकिस्तानी नेताओं ने कराया था पहलगाम में आतंकी हमला

TRF पर कार्रवाई से आतंकवाद पर लगेगी चोट

TRF को फॉरेन टेरर आउटफिट घोषित करने से आतंकवाद पर चोट लगेगी. इससे TRF के सदस्यों पर कड़े वित्तीय और यात्रा प्रतिबंध लागू होंगे. यही नहीं आतंकवाद के खिलाफ वैश्विक सहयोग और मजबूत होगा. अमेरिकी विदेश विभाग ने बताया कि यह समूह कश्मीर में भारतीय सुरक्षा बलों पर कई हमलों में शामिल रहा है. 22 अप्रैल को पहलगाम की बैसरन घाटी में हुए हमले के बाद पूरे भारत में गुस्सा फैल गया. अमेरिका समेत कई देशों ने भारत के साथ एकजुटता दिखाई. राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने प्रधानमंत्री मोदी को फोन कर दुख जताया और संवेदना प्रकट की थी.

Amitabh Kumar
Amitabh Kumar
डिजिटल जर्नलिज्म में 14 वर्षों से अधिक का अनुभव है. जर्नलिज्म की शुरूआत प्रभातखबर.कॉम से की. राष्ट्रीय-अंतर्राष्ट्रीय खबरों पर अच्छी पकड़. राजनीति,सामाजिक संबंधी विषयों पर गहन लेखन किया है. तथ्यपरक रिपोर्टिंग और विश्लेषणात्मक लेखन में रुचि. ट्रेंडिंग खबरों पर फोकस.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel