TRF Terrorist Organisation : अमेरिकी सरकार ने द रेजिस्टेंस फ्रंट (TRF) को ‘विदेशी आतंकवादी संगठन’ घोषित कर दिया है. अमेरिकी विदेश मंत्री मार्को रुबियो की ओर से इसकी घोषणा की. 22 अप्रैल 2025 को कश्मीर के पहलगाम की बैसरन घाटी में हुए आतंकी हमले की जिम्मेदारी इसी आतंकी संगठन ने ली थी. इस हमले में पाकिस्तान समर्थित आतंकियों ने 26 पर्यटकों की हत्या कर दी थी.
TRF पाकिस्तान स्थित आतंकी संगठन लश्कर-ए-तैयबा (LeT) का मुखौटा संगठन है, जो कश्मीर में आतंकी हमलों को अंजाम देता है. अमेरिकी विदेश मंत्री मार्को रुबियो ने इसे लश्कर-ए-तैयबा से जुड़ा बताया है. लश्कर-ए-तैयबा एक संयुक्त राष्ट्र द्वारा घोषित आतंकी संगठन है, जिसका मुख्यालय पाकिस्तान में है.
भारत में नागरिकों पर सबसे घातक आतंकी हमला
अमेरिकी विदेश मंत्री रुबियो ने कहा कि टीआरएफ को आतंकवादी संगठन घोषित किया जाता है. ऐसा करना अमेरिका की राष्ट्रीय सुरक्षा, आतंकवाद के खिलाफ लड़ाई और पहलगाम हमले के लिए न्याय की ट्रंप प्रशासन की प्रतिबद्धता को दिखाता है. टीआरएफ ने इस हमले की जिम्मेदारी ली थी, जिसे अमेरिकी अधिकारियों ने 2008 के मुंबई हमलों के बाद भारत में नागरिकों पर सबसे घातक आतंकी हमला बताया.
यह भी पढ़ें : Pahalgam Attack : हुआ बड़ा खुलासा! पाकिस्तानी नेताओं ने कराया था पहलगाम में आतंकी हमला
TRF पर कार्रवाई से आतंकवाद पर लगेगी चोट
TRF को फॉरेन टेरर आउटफिट घोषित करने से आतंकवाद पर चोट लगेगी. इससे TRF के सदस्यों पर कड़े वित्तीय और यात्रा प्रतिबंध लागू होंगे. यही नहीं आतंकवाद के खिलाफ वैश्विक सहयोग और मजबूत होगा. अमेरिकी विदेश विभाग ने बताया कि यह समूह कश्मीर में भारतीय सुरक्षा बलों पर कई हमलों में शामिल रहा है. 22 अप्रैल को पहलगाम की बैसरन घाटी में हुए हमले के बाद पूरे भारत में गुस्सा फैल गया. अमेरिका समेत कई देशों ने भारत के साथ एकजुटता दिखाई. राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने प्रधानमंत्री मोदी को फोन कर दुख जताया और संवेदना प्रकट की थी.