23.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

ईरान-इजराइल युद्ध के बीच ट्रंप ने दिया मुनीर को न्योता, साथ में करेंगे ‘दोपहर का भोजन’

Trump Munir Meeting: ईरान और इजराइल के बीच जारी हमलों के बीच अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप पाकिस्तान के सेना प्रमुख असीम मुनीर के साथ दोपहर का भोजन करेंगे. व्हाइट हाउस की ओर से जारी एक विज्ञप्ति के मुताबिक राष्ट्रपति ट्रंप पाकिस्तान के सेना प्रमुख के साथ दोपहर का भोजन करेंगे. व्हाइट हाउस के कैबिनेट […]

Trump Munir Meeting: ईरान और इजराइल के बीच जारी हमलों के बीच अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप पाकिस्तान के सेना प्रमुख असीम मुनीर के साथ दोपहर का भोजन करेंगे. व्हाइट हाउस की ओर से जारी एक विज्ञप्ति के मुताबिक राष्ट्रपति ट्रंप पाकिस्तान के सेना प्रमुख के साथ दोपहर का भोजन करेंगे. व्हाइट हाउस के कैबिनेट रूम में दोपहर एक बजे भोजन का कार्यक्रम है. ट्रंप, इजराइल-ईरान संघर्ष के कारण पश्चिम एशिया में तनाव बढ़ने के बीच जी7 शिखर सम्मेलन के लिए कनाडा के कनैनिस्किस की अपनी यात्रा को बीच में ही छोड़कर मंगलवार सुबह वाशिंगटन लौट आए.

ट्रंप के साथ भोजन करेंगे मुनीर

पाकिस्तानी अखबार डॉन के मुताबिक इस्लामाबाद में अधिकारी मुनीर को व्हाइट हाउस का निमंत्रण मिलने को एक बड़ी कूटनीतिक जीत के रूप में पेश कर रहे हैं. खबर के मुताबिक फील्ड मार्शल मुनीर ने अपनी अमेरिकी यात्रा के दौरान भारत से क्षेत्रीय आधिपत्य थोपने का प्रयास करने के बजाय पाकिस्तान के साथ एक सभ्य राष्ट्र की तरह व्यवहार करने का आग्रह किया है. बता दें, मुनीर को पिछले महीने पाकिस्तान सरकार ने फील्ड मार्शल रैंक पर पदोन्नत किया था और 1959 में अयूब खान के बाद सेना के किसी अधिकारी को पहली बार यह दर्जा दिया गया है.

पाकिस्तान मूल के लोगों को मुनीर ने किया संबोधित

न्यूज एजेंसी पीटीआई की एक रिपोर्ट के मुताबिक अमेरिकी में पाकिस्तानी मूल के अमेरिकी समुदाय के सदस्यों को संबोधित करते हुए मुनीर ने इस बात को खारिज कर दिया कि पहलगाम में आतंकवादी हमले के पीछे पाकिस्तान का हाथ था. डॉन समाचार पत्र के अनुसार मुनीर ने भारत पर अंतरराष्ट्रीय सीमाओं का उल्लंघन कर खतरनाक नया मानक स्थापित करने की कोशिश करने का आरोप लगाया. उन्होंने कहा कि पाकिस्तान ने इसे बलपूर्वक अस्वीकार किया है.

मुनीर ने की ईरान के समर्थन की बात

मुनीर ने पाकिस्तानी मूल के अमेरिकी समुदाय को संबोधित करते हुए कहा कि इजराइल के साथ युद्ध में ईरान को पाकिस्तान का स्पष्ट और मजबूत समर्थन की बात कही. उन्होंने हालात को काबू करने के लिए अमेरिका के प्रयासों का भी समर्थन किया. मुनीर ने कहा “हम चाहते हैं कि यह युद्ध तुरंत खत्म हो.” (भाषा इनपुट के साथ)

Pritish Sahay
Pritish Sahay
12 वर्षों से टीवी पत्रकारिता और डिजिटल मीडिया में सेवाएं दे रहा हूं. रांची विश्वविद्यालय के पत्रकारिता विभाग से पढ़ाई की है. राजनीतिक, अंतरराष्ट्रीय विषयों के साथ-साथ विज्ञान और ब्रह्मांड विषयों पर रुचि है. बीते छह वर्षों से प्रभात खबर.कॉम के लिए काम कर रहा हूं. इलेक्ट्रॉनिक मीडिया में काम करने के बाद डिजिटल जर्नलिज्म का अनुभव काफी अच्छा रहा है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel