27.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

Trump Tariff Bomb: ट्रंप की एक और धमकी, 1 अगस्त से शुरू होगा टैरिफ का भुगतान, कोई एक्सटेंशन नहीं

Trump Tariff Bomb: अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने टैरिफ मामले को लेकर एक और बड़ा बयान दे दिया है. उन्होंने साफ कर दिया है कि टैरिफ का भुगतान 1 अगस्त से शुरू होगा और इसमें कोई भी बदलाव नहीं होने जा रहा है.

Trump Tariff Bomb: अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रम्प ने ट्रुथ सोशल पर पोस्ट किया और बताया कि टैरिफ भुगतान एक अगस्त 2025 से शुरू होगा और उसमें कोई भी बदलाव नहीं होने वाला है. उन्होंने अपने पोस्ट में लिखा, “विभिन्न देशों को भेजे गए पत्रों के अनुसार, आज, कल और अगले कुछ समय के लिए भेजे जाने वाले पत्रों के अलावा, टैरिफ का भुगतान 1 अगस्त, 2025 से शुरू होगा. इस तिथि में कोई बदलाव नहीं हुआ है, और कोई बदलाव नहीं होगा. दूसरे शब्दों में, सभी पैसे 1 अगस्त, 2025 से देय होंगे – कोई एक्सटेंशन नहीं दिया जाएगा.”

ट्रंप ने एक दर्जन से अधिक देशों पर लगाया भारी भरकम टैरिफ

डोनाल्ड ट्रंप प्रशासन ने सोमवार को जापान, दक्षिण कोरिया, कजाकिस्तान, मलेशिया, ट्यूनीशिया पर 25 प्रतिशत शुल्क लगाने की घोषणा की. वहीं दक्षिण अफ्रीका, बोस्निया-हर्जेगोविना पर 30 प्रतिशत, इंडोनेशिया पर 32 प्रतिशत, बांग्लादेश, सर्बिया पर 35 प्रतिशत, कम्बोडिया, थाइलैंड पर 36 प्रतिशत और लाओस और म्यांमा पर 40 प्रतिशत शुल्क लगाने का ऐलान किया.

अमेरिका के कदम से भारत को कपड़ा, ‘फुटिवयर’ क्षेत्रों में होगा लाभ

बांग्लादेश और थाइलैंड सहित एक दर्जन से अधिक देशों पर उच्च शुल्क लगाने के अमेरिका के फैसले के बाद भारत के परिधान और ‘फुटवियर’ जैसे निर्यात क्षेत्रों को वहां के बाजार में प्रतिस्पर्धी लाभ मिलने की उम्मीद है. एक निर्यातक ने कहा, ‘‘अमेरिकी परिधान बाजार में भारत को बांग्लादेश और वियतनाम से कड़ी प्रतिस्पर्धा का सामना करना पड़ रहा है. बांग्लादेश पर उच्च शुल्क से अमेरिकी बाजार में भारतीय उत्पादों की प्रतिस्पर्धी क्षमता बढ़ाने में मदद मिलेगी.’’

ArbindKumar Mishra
ArbindKumar Mishra
मुख्यधारा की पत्रकारिता में 14 वर्षों से ज्यादा का अनुभव. खेल जगत में मेरी रुचि है. वैसे, मैं राष्ट्रीय और अंतर्राष्ट्रीय खबरों पर काम करता हूं. झारखंड की संस्कृति में भी मेरी गहरी रुचि है. मैं पिछले 14 वर्षों से प्रभातखबर.कॉम के लिए काम कर रहा हूं. इस दौरान मुझे डिजिटल मीडिया में काम करने का काफी अनुभव प्राप्त हुआ है. फिलहाल मैं बतौर शिफ्ट इंचार्ज कार्यरत हूं.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel