23.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

Trump Tariff: ट्रंप की भारत को बड़ी धमकी! 24 घंटे में भारी टैरिफ लगाने का किया ऐलान

Trump Tariff: अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप टैरिफ को लेकर एक बार फिर भारत को धमकी दी है. ट्रंप ने ऐलान किया है कि वो अगले 24 घंटे भारत पर भारी टैरिफ लगाने वाले हैं. इससे पहले सोमवार को भी ट्रंप ने कहा था कि भारत द्वारा अमेरिका को दिए जाने वाले टैरिफ में वो भारी वृद्धि करेंगे. उन्होंने कहा था कि भारत न केवल भारी मात्रा में रूसी तेल खरीद रहा है, बल्कि खरीदे गए अधिकांश तेल को खुले बाजार में भारी मुनाफे पर बेच भी रहा है.

Trump Tariff: अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने भारत पर टैरिफ को लेकर बड़ा ऐलान किया है. ट्रंप ने कहा कि अगले 24 घंटे में वो भारत पर टैरिफ में भारी बढ़ोतरी करने वाले हैं. अमेरिकी राष्ट्रपति ने कहा कि रूस से तेल खरीदने के कारण वह यह कदम उठा रहे हैं. उन्होंने कहा कि भारत एक अच्छा व्यापारिक साझेदार नहीं रहा है. वे हमारे साथ बहुत व्यापार करते हैं, लेकिन हम उनके साथ व्यापार नहीं करते. इससे एक दिन पहले सोमवार को डोनाल्ड ट्रंप ने सोशल मीडिया प्लेटफ़ॉर्म ट्रुथ सोशल पर भी उन्होंने भारत पर टैरिफ बढ़ाने की बात कही थी. अपने पोस्ट में ट्रंप ने लिखा था “मैं भारत द्वारा अमेरिका को दिए जाने वाले टैरिफ में भारी वृद्धि करूंगा. भारत न केवल भारी मात्रा में रूसी तेल खरीद रहा है, बल्कि खरीदे गए अधिकांश तेल को खुले बाजार में भारी मुनाफे पर बेच भी रहा है.”

भारत को नहीं परवाह, रूसी हथियार से मर रहे यूक्रेन के लोग : ट्रंप

डोनाल्ड ट्रंप ने अपने पोस्ट में भारत पर गंभीर आरोप लगाते हुए यह भी लिखा था “भारत को इस बात की कोई परवाह नहीं है कि यूक्रेन में रूसी युद्ध मशीन कितने लोगों को मार रही है. इस कारण मैं भारत द्वारा अमेरिका को दिए जाने वाले टैरिफ में भारी इजाफा करूंगा.” इसके बाद मंगलवार (भारतीय समय) को ट्रंप ने बड़ा ऐलान करते हुए कहा कि वो अगले 24 घंटों में भारी पर भारी टैरिफ लगाने जा रहे हैं.
इससे पहले

ट्रंप ने भारत पर 25 फीसदी टैरिफ की घोषणा की थी

इससे पहले 30 जुलाई को अमेरिकी राष्ट्रपति ट्रंप ने भारत पर 25 फीसदी टैरिफ लगाने की घोषणा की थी. इसके अलावा ट्रंप ने रूस से सैन्य उपकरण और कच्चा तेल खरीदने के लिए भारत पर अतिरिक्त जुर्माना लगाने का भी फैसला किया है. ट्रंप का आरोप है कि भारत के तेल खरीदने से रूस को यूक्रेन के साथ युद्ध जारी रखने में मदद मिल रही है, और रूसी हथियार से यूक्रेन के नागरिक मारे जा रहे हैं.

भारत ने दी कड़ी प्रतिक्रिया

भारत सरकार के विदेश मंत्रालय ने रूस से तेल खरीद को लेकर अमेरिकी राष्ट्रपति की बात पर कड़ी प्रतिक्रिया दी थी. मंत्रालय के प्रवक्ता रणधीर जायसवाल ने आधिकारिक बयान जारी कर कहा था कि अमेरिका का भारत पर निशाना साधना न केवल अनुचित और बेबुनियाद है, बल्कि यह खुद इन देशों की कथनी और करनी में अंतर को भी दिखाता है. भारत ने यह भी कहा कि कहा कि अमेरिका और यूरोपीय संघ खुद रूस के साथ व्यापार जारी रखे हुए हैं.

अमेरिका ने खुद तेल खरीदने के लिए किया था प्रोत्साहित

भारत सरकार ने यह भी कहा कि उस समय अमेरिका ने खुद भारत को रूस से तेल खरीदने के लिए प्रोत्साहित किया था. इसका मकसद था कि दुनिया में ऊर्जा बाजार स्थिर बना रहे. विदेश मंत्रालय ने कहा कि रूस से भारत तेल खरीदता है ताकी भारतीय लोगों को सस्ती और स्थिर ऊर्जा मिलती रहे. यह अंतरराष्ट्रीय हालात के कारण उठाया गया जरूरी कदम है.

Pritish Sahay
Pritish Sahay
12 वर्षों से टीवी पत्रकारिता और डिजिटल मीडिया में सेवाएं दे रहा हूं. रांची विश्वविद्यालय के पत्रकारिता विभाग से पढ़ाई की है. राजनीतिक, अंतरराष्ट्रीय विषयों के साथ-साथ विज्ञान और ब्रह्मांड विषयों पर रुचि है. बीते छह वर्षों से प्रभात खबर.कॉम के लिए काम कर रहा हूं. इलेक्ट्रॉनिक मीडिया में काम करने के बाद डिजिटल जर्नलिज्म का अनुभव काफी अच्छा रहा है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel