Trump Threat Russia: अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने बड़ा बयान देते हुए सोमवार को रूस को चेतावनी दी है. ट्रंप ने कहा है कि यदि रूस 50 दिनों के अंदर यूक्रेन के साथ युद्ध खत्म करने के लिए किसी समझौते के लिए राजी नहीं होता है, तो उस पर 100 प्रतिशत टैरिफ लगाया जा सकता है. इसके साथ ही ट्रंप ने उन देशों पर भी कड़ी कार्रवाई करने की चेतावनी दी है जो रूस रूस से एनर्जी की खरीदारी करता है.
रूस से ऊर्जा की खरीदारी करने वाले देशो पर लगेगा सेकेंडरी सैंक्शन्स
NATO के महासचिव मार्क रूटे की उपस्थिति में पत्रकारों से बात करते हुए ट्रंप ने कहा कि ‘मैं रूस से बहुत निराश और नाराज हूं. रूस अगर 50 दिनों के अंदर युद्ध खत्म करने को लेकर कोई समझौता नहीं करता है तो हम सख्त कार्रवाई करेंगे’. उन्होंने कहा कि वह रूस पर 100 प्रतिशत टैरिफ लगा सकते हैं. साथ ही उन्होंने अन्य देशों पर सेकेंडरी सैंक्शन्स लगाने की बात कही है. हिंदुस्तान टाइम्स की एक रिपोर्ट के अनुसार व्हाइट हाउस ने पुष्टि की है कि रूस से व्यापार करने वाले उन देशों पर सेकेंडरी सैंक्शन्स लगाए जाएंगे जो रूस की एनर्जी जैसे पेट्रोल और गैस खरीदते हैं.
रूस पर प्रतिबंध लगाने वाला बिल 2025 (Sanctioning Russia Bill 2025)
हाल ही में अमेरिका के सीनेट में एक नए बिल की पेशकश की गई थी. ट्रंप प्रशासन ने इस बिल को रूस पर प्रतिबंध लगाने वाला बिल 2025 (Sanctioning Russia Bill 2025) नाम दिया है. इस प्रस्ताव में कहा गया है कि जो देश रूस से तेल या गैस की खरीदारी करेगा उन पर 500 प्रतिशत तक टैरिफ लगाया जा सकता है.
ट्रंप ने बताया है कि यह प्रस्ताव रिपब्लिकन और डेमोक्रेट दोनों राजनीतिक पार्टियों की सहमति से लाया गया है. रिपोर्ट्स के अनुसार भारत ने रूस से मई 2025 में 4.2 अरब यूरो का तेल और गैस खरीदा था, जिसमें 72 प्रतिशत कच्चा तेल था. विशेषज्ञों ने ट्रंप के इस फैसले को लेकर चिंता जताई है.