23.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

Turkey-Syria Earthquakes: तुर्की-सीरिया में भूकंप से मरने वालों की संख्या बढ़कर 16000 हुई, लाखों लोग प्रभावित

तुर्किये में सोमवार तड़के आए भूकंप और बाद के झटकों से देश में 12,873 लोगों के मारे जाने की पुष्टि हुई है. इस भूकंप के कारण दक्षिण-पूर्वी तुर्की में हजारों इमारतें गिर गईं. दूसरी तरफ, सीरिया में भी 3,162 लोगों के मारे जाने की सूचना मिली है.

तुर्की और सीरिया में आये विनाशकारी भूकंप से प्रभावित क्षेत्र में ढहे घरों के मलबे से और शव निकाले जाने बाद मरने वालों की संख्या बढ़कर 16,000 से अधिक हो गई है. तुर्किये की आपदा प्रबंधन एजेंसी ने यह जानकारी दी.

सीरिया में भी 2,902 लोगों के मारे जाने की खबर

एजेंसी ने कहा कि तुर्किये में सोमवार तड़के आए भूकंप और बाद के झटकों से देश में 12,873 लोगों के मारे जाने की पुष्टि हुई है. इस भूकंप के कारण दक्षिण-पूर्वी तुर्की में हजारों इमारतें गिर गईं. दूसरी तरफ, सीरिया में भी 3,162 लोगों के मारे जाने की सूचना मिली है.

ठंड के कारण बचाव कार्य में हो रही परेशानी

बचावकर्मियों ने क्षतिग्रस्त घरों के मलबों में जीवित बचे लोगों की तलाश जारी रखी है, लेकिन हादसे के तीन दिन बीतने और भीषण ठंड के कारण हर बीतते घंटे के साथ और लोगों को बचा पाने की उम्मीदें भी फीकी पड़ती नजर आ रही हैं. इंग्लैंड स्थित ‘नॉटिंघम ट्रेंट यूनिवर्सिटी’ में प्राकृतिक खतरों के विशेषज्ञ स्टीवन गोडबाय ने कहा, पहले 72 घंटों को महत्वपूर्ण माना जाता है. उन्होंने कहा, 24 घंटों के भीतर जीवित रहने का औसतन अनुपात 74 प्रतिशत, 72 घंटों के बाद 22 प्रतिशत और पांचवें दिन यह छह प्रतिशत होता है.

Also Read: Turkey Earthquake: भीषण भूकंप में सिसकती जिंदगी! हादसे में फंसे 10 भारतीय, विदेश मंत्रालय ने बताया- सभी लोग…

तुर्की ने भूकंप प्रभावित क्षेत्रों में तीन महीने के आपातकाल की घोषणा की

अनादोलु एजेंसी की रिपोर्ट के अनुसार, तुर्की ने मंगलवार को भूकंप प्रभावित क्षेत्रों में तीन महीने के आपातकाल की घोषणा की. विनाशकारी भूकंप के बाद तुर्की में सात दिनों का शोक मनाया जा रहा है.

भूकंप से 13 मिलियन से अधिक लोग प्रभावित

6 फरवरी को आये विनाशकारी भूकंप से जहां मरने वालों की संख्या 16 हजार से पार पहुंच चुकी है, वहीं भूकंप से 13 मिलियन से अधिक लोग प्रभावित हुए हैं.

ArbindKumar Mishra
ArbindKumar Mishra
मुख्यधारा की पत्रकारिता में 14 वर्षों से ज्यादा का अनुभव. खेल जगत में मेरी रुचि है. वैसे, मैं राष्ट्रीय और अंतर्राष्ट्रीय खबरों पर काम करता हूं. झारखंड की संस्कृति में भी मेरी गहरी रुचि है. मैं पिछले 14 वर्षों से प्रभातखबर.कॉम के लिए काम कर रहा हूं. इस दौरान मुझे डिजिटल मीडिया में काम करने का काफी अनुभव प्राप्त हुआ है. फिलहाल मैं बतौर शिफ्ट इंचार्ज कार्यरत हूं.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel