Twin Meteor Shower 2025 in Hindi: जुलाई 2025 के अंत में खगोल प्रेमियों के लिए एक खास नजारा देखने को मिलेगा. 29 जुलाई की रात से लेकर 30 जुलाई की सुबह तक, दो उल्कापिंड वर्षाएं सदर्न डेल्टा एक्वैरिड्स और अल्फा कैप्रिकॉर्निड्स एक साथ अपने चरम पर होंगी. इस दौरान हर घंटे 25 तक चमकदार उल्काएं आकाश में दिखाई दे सकती हैं.
इस रात चांद सिर्फ 27 प्रतिशत रोशनी देगा, जिससे आसमान अधिकतर अंधेरा रहेगा और उल्कापिंड साफ दिखाई देंगे. यह नज़ारा दुनिया भर में देखा जा सकेगा, लेकिन दक्षिणी गोलार्ध (साउथर्न हेमिस्फेयर) में यह और भी स्पष्ट रहेगा, क्योंकि एक्वैरियस और कैप्रिकॉर्नस तारामंडल वहीं ज्यादा ऊपर होता है.
पढ़ें: Thailand Sources Of Income: बॉडी मसाज, टूरिज्म तो है बहाना.. थाइलैंड ऐसे भरता है अपना खजाना
Twin Meteor Shower 2025 in Hindi: उल्कापिंड वर्षा कैसे होती है?
जब धूमकेतु या क्षुद्रग्रह से निकला मलबा पृथ्वी के वायुमंडल में घुसता है, तो वह जलने लगता है और आकाश में चमकदार लकीर बनाता है. सदर्न डेल्टा एक्वैरिड्स यह उल्कावर्षा धूमकेतु 96P/मैकहोल्ज के मलबे से होती है. अल्फा कैप्रिकॉर्निड्स इसके पीछे है धूमकेतु 169P/नीट, जिसकी खोज 2002 में हुई थी.
कब और कहां देखें? (Southern Delta Aquariids And Alpha Capricornids in Hindi)
सबसे अच्छा समय यह है कि 30 जुलाई की सुबह सूर्योदय से ठीक पहले देखें. शहर की रोशनी से दूर कोई अंधेरा और खुला इलाका, जहाँ दक्षिण दिशा में देखा जा सके. जरूरत नहीं किसी दूरबीन की, सिर्फ साफ आसमान और थोड़ा धैर्य काफी है.
अगर मौसम ने साथ नहीं दिया तो चिंता की बात नहीं है. ये उल्कावर्षाएं 12 अगस्त तक सक्रिय रहेंगी. सदर्न डेल्टा एक्वैरिड्स 31 जुलाई तक अधिक तीव्रता से दिखाई देंगी. यानी अगर बादलों की वजह से एक रात चूक भी गए, तो अगले कुछ दिनों में भी मौका मिलेगा.
आकाश प्रेमियों के लिए सुनहरा मौका
ऐसे दुर्लभ नजारे हर साल नहीं आते. अगर आप तारों भरे आसमान में दिलचस्पी रखते हैं, तो यह रात आपके लिए खास हो सकती है. परिवार और दोस्तों के साथ खुले आकाश तले बैठिए, और इस खूबसूरत खगोलीय घटना का आनंद लीजिए.
इसे भी पढ़ें: Shiv Temple: सावन में शिव मंदिर को लेकर दो देशों में छिड़ी युद्ध, जानें कहां हुई ये टकराव