23.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

140 KM की रफ्तार से कहर बनकर आ रहा है तूफान ‘विफा’, डर से थम गया पूरा शहर

Typhoon Wipha: 140 KM की रफ्तार से तूफान की दस्तक, सबसे बड़ा चेतावनी अलर्ट जारी. उड़ानें रद्द, सड़कों पर सन्नाटा और जनजीवन ठप. तेज हवाओं और तबाही के खौफ से लोग सहमे, राहत शिविरों में शरण.

Typhoon Wipha: तूफान ‘विफा’ के कारण रविवार को हांगकांग और दक्षिणी चीन के कई हिस्सों में हवाई सेवाएं गंभीर रूप से प्रभावित हुईं. हांगकांग, शेन्ज़ेन, झुहाई और मकाऊ के हवाई अड्डों पर दिन भर उड़ानों के रद्द होने या विलंब की स्थिति बनी रही. हांगकांग से प्रसारणकर्ता आरटीएचके के मुताबिक, अकेले वहां 400 से ज्यादा उड़ानें रद्द की गईं, जिससे करीब 80,000 यात्री प्रभावित हुए. हवाई सेवाओं के अलावा कुछ हाई-स्पीड ट्रेन सेवाएं भी रद्द कर दी गईं हैं. यात्रियों को भारी असुविधा का सामना करना पड़ा और कई लोग स्टेशन और एयरपोर्ट पर फंसे नजर आए.

Typhoon Wipha: सबसे ऊंची चेतावनी जारी

हांगकांग वेधशाला ने तूफान की गंभीरता को देखते हुए सिग्नल नंबर 10 जारी किया, जो उसकी सबसे ऊंची चेतावनी है. वेधशाला के मुताबिक, तूफान रविवार दोपहर को शहर के दक्षिणी हिस्से से गुजरा. इस दौरान 140 किलोमीटर प्रति घंटे तक की तेज हवाएं चलीं, जिससे कई पेड़ उखड़ गए और सड़कों पर मलबा फैल गया.

शहर में जनजीवन लगभग ठहर गया है. स्कूलों को बंद कर दिया गया है, और बुक फेयर जैसे बड़े आयोजनों को भी रद्द कर दिया गया है. MTR की कई लाइनें, लाइट रेल, और एयरपोर्ट एक्सप्रेस सेवा पूरी तरह से बंद कर दी गई हैं. फेरी और बस सेवाएं भी स्थगित हैं. (Typhoon Wipha Hong Kong in Hindi)

पढ़ें: जब ओबामा के कहर से कांप उठे थे ये मुस्लिम देश, 1 साल की बमबारी से हो गया था धुआं-धुआं

राहत और बचाव की स्थिति

हांगकांग सरकार ने जानकारी दी है कि तूफान के दौरान पेड़ों के गिरने की 450 से अधिक शिकायतें दर्ज की गई हैं. हालांकि, किसी के घायल होने या जान जाने की पुष्टि नहीं हुई है. शहर में 250 से ज्यादा लोगों ने सार्वजनिक आश्रय स्थलों में शरण ली है. सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए हांगकांग डिज्नीलैंड और अन्य मनोरंजन पार्क बंद कर दिए गए हैं.

पढ़ें: हाय रे कलयुग! सेप्टिक टैंक में मिले 800 मासूम बच्चों के शव, जानें किस देश का है दिल दहला देने वाला कांड

तूफान की दिशा और असर (Typhoon Wipha Coming China In Hong Kong)

तूफान ‘विफा’ दक्षिणी चीन के तट से होते हुए पश्चिम की ओर बढ़ रहा है. इससे पहले यह फिलीपीन और ताइवान के कुछ हिस्सों से गुजरा था. फिलीपीन के उत्तरी कागायन प्रांत में तूफान के दौरान बाढ़ में एक व्यक्ति की मौत हो गई, जबकि 43,000 से अधिक लोगों को अपने घर छोड़कर राहत शिविरों या रिश्तेदारों के घरों में जाना पड़ा. देश में 400 से ज्यादा घर क्षतिग्रस्त हुए हैं.

इस तूफान का नाम ‘विफा’ थाईलैंड द्वारा प्रस्तावित किया गया है. पश्चिमी प्रशांत क्षेत्र में आने वाले तूफानों के नाम संबंधित देशों की ओर से चुने जाते हैं. ‘विफा’ का अर्थ है तेज बहाव या गति.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel