US Strike: अमेरिका द्वारा रविवार को ऑपरेशन मिडनाइट हैमर चलाया गया. इसके तहत ईरान के 3 परमाणु ठिकानों को निशाना बनाया गया. जिसके बाद ट्रंप दावा कर रहे हैं कि ईरान के परमाणु केंद्रों को “भारी क्षति” पहुंची है, जिसका आकलन अभी किया जा रहा है.
ट्रंप का पोस्ट
राष्ट्रपति ट्रंप ने ऑपरेशन के बारे में बात करते हुए सोमवार को सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म ट्रुथ पर एक पोस्ट शेयर किया, जिसमें उन्होंने कहा, ‘ईरान के परमाणु ठिकानों को बहुत नुकसान पहुंचा है.’ ट्रंप ने पोस्ट में लिखा कि सेटेलाइट तस्वीरों में साफ देखा जा सकता है कि ईरान के परमाणु ठिकानों को बहुत ही क्षति हुई है. उन्होंने कहा कि इस हमले के लिए विनाशक एक सही शब्द है.
Donald J. Trump Truth Social 06.22.25 09:55 PM EST
— Trump Truths From Truth Social (@Trump_Social_) June 23, 2025
Monumental Damage was done to all Nuclear sites in Iran, as shown by satellite images. Obliteration is an accurate term! The white structure shown is deeply imbedded into the rock, with even its roof well below ground level, and… pic.twitter.com/sI5HLsqGxc
जमीन के नीचे सबसे ज्यादा नुकसान हुआ है
ट्रंप ने आगे लिखा कि तस्वीर में दिखा जा सकता है कि सफेद स्ट्रक्चर चट्टान जमीन के अंदर धंस गई है. यहां तक कि परमाणु संयंत्रों की छत भी जमीन के नीचे काफी अंदर धंसी हुई नजर आ रही है, जिसे देखकर लगता है कि वह आग से बच गई है. उन्होंने कहा कि जमीन के नीचे सबसे ज्यादा नुकसान हुआ है.
परमाणु स्थलों के 3 सुरंगो को भारी नुकसान
अमेरिका स्थित ‘इंस्टीट्यूट फॉर साइंस एंड इंटरनेशनल सिक्योरिटी’ ने ‘एयरबस’ द्वारा ली गई सेटेलाइट तस्वीरों को प्रकाशित किया है. इसमें परमाणु केंद्रों के सुरंगों में ट्रकों से मिट्टी भरते देखा जा सकता है. संगठन ने कहा कि अमेरिकी हमले ने सुरंग के प्रवेश द्वारों को नष्ट कर दिया है. इंस्टीट्यूट का कहना है कि चार सुरंगों में से कम से कम तीन के प्रवेश द्वार ढह गए हैं.
‼️🇺🇸🚀🇮🇷💥☢️ Clear satellite images show the Fordow nuclear facility after U.S. strikes. #IranIsraelConflict #USattackIran pic.twitter.com/x5V0gZeLeA
— Maimunka News (@MaimunkaNews) June 22, 2025
ईरान का दावा- सुंरगों को हमले से पहले ही भर दिया गया था
हालांकि दावा किया जा रहा है कि ईरान ने अमेरिकी हमले से पहले अपने भूमिगत सुरंगों को भर दिया था, ऐसा हमलों से केंद्र को बचाने के लिए किया गया था. बता दें कि अमेरिका ने ईरान पर रविवार को हमला किया था, जिसमें ईरान के तीन परमाणु स्थलों को निशाना बनाया गया था. ट्रंप ने दावा किया था कि हमले में परमाणु स्थल पूरी तरह नष्ट हो गए हैं और इसे एक बड़ी सफलता बताया था. हालांकि, ईरान ने अभी तक हमले में हुए नुकसान को लेकर किसी भी तरह का आधिकारिक बयान जारी नहीं किया है.
यह भी पढ़े: Assembly by Election Result 2025: पांच राज्यों के उपचुनाव का रिजल्ट आज, कई चेहरों के किस्मत दांव पर