23.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

US Strikes Iran Nuclear Sites: ईरान को ट्रंप की धमकी, नहीं रुके तो दोबारा करेंगे हमला, परमाणु ठिकानों पर बरसाए बम

US Strikes Iran Nuclear Sites: अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने घोषणा की है कि अमेरिका ने ईरान के परमाणु ठिकानों पर हमला किया है.

US Strikes Iran Nuclear Sites: ईरान और इजरायल के बीच जारी संघर्ष अब एक निर्णायक मोड़ पर पहुंच गया है. अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने घोषणा की है कि अमेरिका ने ईरान के परमाणु ठिकानों पर हमला किया है. ट्रंप के मुताबिक, ईरान का सबसे सुरक्षित परमाणु केंद्र ‘फोर्दो’ भी इस हमले में पूरी तरह नष्ट हो गया है.

अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने कहा, “हमारा उद्देश्य ईरान की परमाणु संवर्धन क्षमता को नष्ट करना और दुनिया में आतंकवाद को प्रायोजित करने वाले नंबर एक देश द्वारा उत्पन्न परमाणु खतरे को रोकना था. आज रात, मैं दुनिया को बता सकता हूँ कि ये हमले एक शानदार सैन्य सफलता थी. ईरान की प्रमुख परमाणु संवर्धन सुविधाएँ पूरी तरह से नष्ट कर दी गई हैं.”

ईरान-इजराइल संघर्ष के बीच, अमेरिका ने ईरान की तीन परमाणु सुविधाओं पर हमला किया | राष्ट्रपति ट्रंप ने कहा, “मध्य पूर्व के धमकाने वाले ईरान को अब शांति स्थापित करनी चाहिए. अगर वे ऐसा नहीं करते हैं, तो भविष्य में हमले कहीं अधिक बड़े और आसान होंगे. 40 वर्षों से, ईरान इजरायल को मौत, अमेरिका को मौत कहता आ रहा है. वे हमारे लोगों को मार रहे हैं, उनके हाथ उड़ा रहे हैं, सड़क किनारे बमों से उनके पैर उड़ा रहे हैं… उनके जनरल कासिम सुलेमानी ने बहुत से लोगों को मार डाला. मैंने बहुत पहले ही तय कर लिया था कि मैं ऐसा नहीं होने दूंगा. यह जारी नहीं रहेगा.”

इसे भी पढ़ें: चलती ट्रेन में सीट को लेकर विवाद, युवक की पीट-पीटकर हत्या

राष्ट्रपति ट्रंप ने कहा, “मैं प्रधानमंत्री बीबी नेतन्याहू को धन्यवाद देता हूँ और बधाई देता हूँ। हमने एक टीम के रूप में काम किया जैसा कि शायद पहले किसी टीम ने काम नहीं किया है और हम इस भयानक खतरे को मिटाने में बहुत आगे बढ़ गए हैं। मैं इजराइली सेना को उनके द्वारा किए गए शानदार काम के लिए धन्यवाद देना चाहता हूँ और सबसे महत्वपूर्ण बात, मैं उन महान अमेरिकी देशभक्तों को बधाई देना चाहता हूँ जिन्होंने आज रात उन शानदार मशीनों को उड़ाया और संयुक्त राज्य अमेरिका की पूरी सेना को एक ऐसे ऑपरेशन पर बधाई देना चाहता हूँ जैसा कि दुनिया ने कई दशकों में नहीं देखा है…”

इसे भी पढ़ें: ईरान के न्यूक्लियर साइट पर इजराइल का सटीक निशाना, देखें वीडियो

राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने कहा, “यह जारी नहीं रह सकता. या तो शांति होगी या ईरान के लिए त्रासदी होगी, जो पिछले आठ दिनों में हमने देखी गई त्रासदी से कहीं अधिक है. याद रखें, अभी कई लक्ष्य बचे हुए हैं. आज की रात उन सभी में सबसे कठिन थी और शायद सबसे घातक भी. लेकिन अगर शांति जल्दी नहीं आती है, तो हम सटीकता, गति और कौशल के साथ उन अन्य लक्ष्यों पर हमला करेंगे. उनमें से अधिकांश को कुछ ही मिनटों में नष्ट किया जा सकता है…”

Aman Kumar Pandey
Aman Kumar Pandey
अमन कुमार पाण्डेय डिजिटल पत्रकार हैं। राजनीति, समाज, धर्म पर सुनना, पढ़ना, लिखना पसंद है। क्रिकेट से बहुत लगाव है। इससे पहले राजस्थान पत्रिका के यूपी डेस्क पर बतौर ट्रेनी कंटेंट राइटर के पद अपनी सेवा दे चुके हैं। वर्तमान में प्रभात खबर के नेशनल डेस्क पर कंटेंट राइटर पद पर कार्यरत।

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel