22.8 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

Tahawwur Rana: अमेरिकी सुप्रीम कोर्ट ने खारिज की 26/11 हमले के आरोपी की याचिका, भारत आएगा पाकिस्तानी मूल का तहव्वुर राणा

Tahawwur Rana: 26/11 मुंबई आतंकी हमले के प्रमुख आरोपी तहव्वुर राणा को अब भारत लाना आसान हो गया है. सोमवार को अमेरिका की सुप्रीम कोर्ट ने राणा की अर्जी को खारिज कर दिया है. अपनी याचिका में राणा ने खुद के प्रत्यर्पण पर रोक लगाने की मांग की थी.

Tahawwur Rana: अमेरिकी सुप्रीम कोर्ट ने 26/11 मुंबई आतंकवादी हमले के आरोपी तहव्वुर राणा की भारत प्रत्यर्पण पर रोक लगाने की मांग वाली याचिका को खारिज कर दिया है. राणा फिलहाल अमेरिका के लॉस एंजिलिस के मेट्रोपॉलिटन डिटेंशन सेंटर में बंद है. राणा पाकिस्तानी मूल का कनाडाई नागरिक है, जो मुंबई हमले का मास्टरमाइंड भी है. भारत काफी समय से उसके प्रत्यर्पण की कोशिश कर रहा है. ऐसे में अमेरिकी कोर्ट के इस बड़े फैसले के बाद तहव्वुर राणा को भारत लाने का रास्ता काफी हद तक साफ हो गया है.

सुप्रीम कोर्ट ने अस्वीकार किया आवेदन

न्यूज एजेंसी पीटीआई के मुताबिक, राणा ने 27 फरवरी को अमेरिका के सुप्रीम कोर्ट में एसोसिएट न्यायाधीश और नौवें सर्किट की सर्किट जस्टिस एलेना कागन के सामने “बंदी प्रत्यक्षीकरण याचिका के लंबित मुकदमे पर रोक लगाने के लिए आपातकालीन आवेदन” दायर किया था. पिछले महीने की शुरुआत में कागन ने आवेदन अस्वीकार कर दिया था. इसके बाद राणा ने अपने इस आवेदन को अपडेट किया नवीनीकृत किया, अनुरोध किया कि नवीनीकृत आवेदन प्रधान न्यायाधीश रॉबर्ट्स को भेजा जाए. सुप्रीम कोर्ट की वेबसाइट पर पोस्ट एक आदेश में कहा गया है कि राणा के नवीनीकृत आवेदन को चार अप्रैल 2025 की बैठक के लिए सूचीबद्ध किया गया था. सोमवार को सुप्रीम कोर्ट की वेबसाइट पर एक नोटिस में कहा गया कि अदालत ने आवेदन अस्वीकार कर दिया है.

खास बातें

  • अमेरिकी सुप्रीम कोर्ट के फैसले से न्याय के लिए भारतीय अधिकारियों को तहव्वुर राणा को सौंपे जाने की एक और बाधा दूर हो गई है.
  • पाकिस्तानी मूल का कनाडाई नागरिक राणा फिलहाल लॉस एंजिलिस के मेट्रोपॉलिटन डिटेंशन सेंटर में बंद है.
  • राणा पाकिस्तानी-अमेरिकी आतंकवादी डेविड कोलमैन हेडली से जुड़ा है, जो 26/11 (26 नवंबर 2008) हमलों के मुख्य साजिशकर्ताओं में से एक है.

पाकिस्तानी मूल के अमेरिकी आतंकवादी से राणा का खास रिश्ता

राणा पाकिस्तानी-अमेरिकी आतंकवादी डेविड कोलमैन हेडली से जुड़ा है. कोलमैन 26 नवंबर 2008 (26/11) हमलों के मुख्य साजिशकर्ताओं में से एक है. हेडली ने हमलों से पहले राणा की इमिग्रेशन कंसल्टेंसी के कर्मचारी के रूप में मुंबई की रेकी की थी. इसके अलावा राणा को डेनमार्क में आतंकवादी साजिश में सहायता देने से जुड़े एक मामले में और मुंबई हमलों के लिए जिम्मेदार आतंकवादी संगठन लश्कर-ए-तैयबा को सहायता देने के एक मामले में अमेरिका में दोषी ठहराया गया था. लश्कर ही मुंबई हमले के लिए जिम्मेदार है.

Pritish Sahay
Pritish Sahay
12 वर्षों से टीवी पत्रकारिता और डिजिटल मीडिया में सेवाएं दे रहा हूं. रांची विश्वविद्यालय के पत्रकारिता विभाग से पढ़ाई की है. राजनीतिक, अंतरराष्ट्रीय विषयों के साथ-साथ विज्ञान और ब्रह्मांड विषयों पर रुचि है. बीते छह वर्षों से प्रभात खबर.कॉम के लिए काम कर रहा हूं. इलेक्ट्रॉनिक मीडिया में काम करने के बाद डिजिटल जर्नलिज्म का अनुभव काफी अच्छा रहा है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel