23.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

US vs Canada: टैरिफ की जंग में अमेरिका से आर-पार के मूड में कनाडा, ट्रूडो ने कहा- 51 वां राज्य बनाने की कोशिश में हैं ट्रंप!

US vs Canada: दुनिया में टैरिफ वार और गहरा होता जा रहा है. अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने चीन, मेक्सिको और कनाडा पर टैरिफ लगा दिया है. अमेरिका के इस कदम के खिलाफ चीन, भारत समेत कई और देश शामिल हो गये हैं. कनाडा ने भी अमेरिकी वस्तुओं पर शुल्क लगाने का ऐलान किया है.

US vs Canada: अमेरिका के साथ कनाडा का टैरिफ वार शुरू हो गया है. इस जंग में कनाडा भी आर-पार के मूड में लग रहा है. मंगलवार को कनाडा के प्रधानमंत्री जस्टिन ट्रूडो ने अमेरिकी शुल्क को बेहद मूर्खतापूर्ण करार दिया. उन्होंने कहा कि अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने कनाडा के खिलाफ व्यापार युद्ध शुरू कर दिया है. ट्रूडो ने यह भी आरोप लगाया कि ऐसा कर ट्रंप रूस को खुश करने की कोशिश कर रहे हैं. इसी कड़ी में ट्रूडो ने मीडिया से बात करते हुए कहा कि कनाडा ट्रंप के 25 फीसदी शुल्क के जवाब में 100 अरब अमेरिकी डॉलर से अधिक की अमेरिकी वस्तुओं पर जवाबी टैरिफ लगाएगा. इससे पहले ट्रंप ने अमेरिका के तीन सबसे बड़े व्यापारिक साझेदारों मेक्सिको, कनाडा और चीन के खिलाफ शुल्क लगाया है. इसके बाद से तीनों देशों ने तत्काल जवाबी कार्रवाई की है.

कनाडा को 51वां अमेरिकी राज्य नहीं बनने देंगे- ट्रुडो

कनाडा के पीएम जस्टिन ट्रूडो ने अमेरिका पर आरोप लगाया कि ट्रंप कनाडाई अर्थव्यवस्था को मिट्टी में मिलाने पर आमादा है. वो हमारी अर्थव्यवस्था का पतन चाहते हैं, इससे कनाडा को अमेरिका में मिलाना आसान हो जाएगा. ट्रूडो ने कहा “ऐसा कभी नहीं होने वाला है. हम कभी भी 51वें राज्य नहीं बनेंगे.” इससे पहले डोनाल्ड ट्रंप ने ऐलान किया था कि कनाडा और मैक्सिको पर 25 फीसदी टैरिफ लागू करेंगे. उन्होंने मंगलवार को अमेरिकी संसद कांग्रेस को संबोधित करते हुए कहा था कि “अन्य देशों ने दशकों से हमारे खिलाफ शुल्क लगाए हैं और अब हमारी बारी है कि हम उन देशों के खिलाफ इसका इस्तेमाल करें. यूरोपीय संघ, चीन, ब्राजील, भारत, मेक्सिको और कनाडा क्या आपने उनके बारे में सुना है. ऐसे अनेक देश हैं जो हमारी तुलना में हमसे बहुत अधिक शुल्क वसूलते हैं. यह बिल्कुल अनुचित है.”

अमेरिकी वस्तुओं पर कनाडा ने लगाया शुल्क

कनाडा के प्रधानमंत्री ने जस्टिन ट्रुड ने बीते दिन सोशल मीडिया एक्स पर ट्वीट करते हुए लिखा कि अमेरिकी टैरिफ प्रभावी होते ही कनाडा ने भी जवाबी शुल्क लगाने का फैसला कर लिया है. कनाडा की ओर से अमेरिका के साढ़े 15 हजार करोड़ डॉलर के सामानों पर 25 फीसदी शुल्क लगाने का ऐलान किया है. कनाडा शुल्क दो चरणों में लगाने का ऐलान किया है. पहले चरण में 3 हजार करोड़ डॉलर की वस्तुओं पर 25 फीसदी का टैरिफ, जिसे तत्काल प्रभाव में लगाया जाएगा. इसके 21 दिन के बाद साढ़े 12 हजार करोड़ डॉलर के अमेरिकी सामानों पर 25 फीसदी का शुल्क लगेगा. इधर कनाडा की जवाबी कार्रवाई के बाद अमेरिकी वाणिज्य मंत्री हॉवर्ड लुटनिक की ओर से नरमी के संकेत मिले है. उन्होंने कहा कि शुल्क को रोका नहीं जाएगा, लेकिन राष्ट्रपति ट्रंप कुछ समझौता कर लेंगे.

कनाडा टैरिफ
Us vs canada: टैरिफ की जंग में अमेरिका से आर-पार के मूड में कनाडा, ट्रूडो ने कहा- 51 वां राज्य बनाने की कोशिश में हैं ट्रंप! 3

पढ़ें प्रभात खबर की प्रीमियम स्टोरी: बिम्बिसार ने अपनी सुदृढ़ प्रशासनिक व्यवस्था से मगध को किया सशक्त, ऐसे हुआ पतन

अप्रैल भारत पर अमेरिका लगाएगा शुल्क

अमेरिका भारत पर भी शुल्क लगाने की तैयारी में है. बुधवार को अमेरिकी संसद को संबोधित करते हुए राष्ट्रपति ट्रंप ने भारत पर टैरिफ लगाने को लेकर कहा कि चीन, मेक्सिको और कनाडा के साथ भारत भी अमेरिका पर भारी टैरिफ लगाता है. उन्होंने इसे गलत कहा. ट्रंप ने साथ ही घोषणा की कि अगले महीने यानी अप्रैल से जवाबी शुल्क लगाए जाएंगे. राष्ट्रपति ने जवाबी शुल्क को लेकर अपना पक्ष रखा और कहा कि ये दो अप्रैल से लगाए जाएंगे. वह अन्य देशों से आयात पर वही शुल्क लगाना चाहते हैं, जो वे देश अमेरिका से होने वाले निर्यात पर लगाते हैं.

Pritish Sahay
Pritish Sahay
12 वर्षों से टीवी पत्रकारिता और डिजिटल मीडिया में सेवाएं दे रहा हूं. रांची विश्वविद्यालय के पत्रकारिता विभाग से पढ़ाई की है. राजनीतिक, अंतरराष्ट्रीय विषयों के साथ-साथ विज्ञान और ब्रह्मांड विषयों पर रुचि है. बीते छह वर्षों से प्रभात खबर.कॉम के लिए काम कर रहा हूं. इलेक्ट्रॉनिक मीडिया में काम करने के बाद डिजिटल जर्नलिज्म का अनुभव काफी अच्छा रहा है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel